जागीर नहीं, जिगर वाले बनाते हैं फिल्म : पिंटू दुर्रानीक्षेत्रीय फिल्मों को बॉलीवुड में एंट्री दिलाने वाले तथा संताली फिल्म जोहार फिल्म के प्रोड्यूसर पिंटू दुर्रानी का जमशेदपुर, चाईबासा, हजारीबाग, रांची समेत पूरे झारखंड-बिहार (बांका, मोकामा व पटना) से गहरा नाता रहा है. उन्होंने अपने इस लगाव का परिचय अपनी कला के उत्सर्ग के रूप में दिया. झारखंड के बड़े हिस्से में बोली जाने वाली संताली भाषा में उन्होंने जोहार नामक फिल्म का निर्माण किया है. यह पहली फिल्म है, जिसे मुंबई यानी बॉलीवुड से सेंसर सर्टिफिकेट मिला है. जल्द ही यह फिल्म डिजिटल डॉल्वी साउंड और एचडी प्रिंट में रीलिज होगी. झारखंड के दौरे पर आये पिंटू दुर्रानी गुरुवार को प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे. उन्होंने यहां लाइफ @ जमशेदपुर टीम के साथ लंबी बातचीत की. पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश : बहुत बढ़िया टीम वर्क है फिल्म निर्माण पिंटू दुर्रानी कहते हैं कि फिल्म का निर्माण एक बहुत बढ़िया टीम वर्क है. इसका पैसे से बहुत ज्यादा मतलब नहीं है. अगर सिर्फ पैसे से ही फिल्में बनतीं, तो सारी फिल्में उद्योगपति ही बनाते. लेकिन, जिसके दिल में कला के प्रति लगाव हो और जो टीम वर्क में काम करना जानता हो, वही इस काम में पांव डालता है. इसमें घुसने वाला हर व्यक्ति जानता है कि यह मुनाफे का सौदा नहीं है. अगर, कभी मुनाफा होता है, तो वह आपकी टीम और किस्मत के बदौलत ही होता है. जमशेदपुर समेत झारखंड के कई जगहों से मेरा लगाव है. वहां आना-जाना लगा रहता है. कलाकारों से मिलता हूं. उनमें काफी संभावनाएं हैं. इसलिए, उन्हें टीम के रूप में काम करना चाहिए. जल्द लागू हो नयी फिल्म नीति पिंटू दुर्रानी का कहना है कि झारखंड में फिल्म सिटी के निर्माण का कदम सराहनीय है. इससे यहां फिल्मों का निर्माण तो शुरू हो ही जायेगा, साथ ही युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. फिल्म निर्माण में काम आने वाली सामग्री मिलने लगेगी, जिसके लिए अभी यहां के लोगों को कोलकाता या मुंबई का रुख करना होता है. सरकार अगर नयी फिल्म नीति को जल्द लागू करा दे, तो इस क्षेत्र में विकास दिखने लगेगा. बेहतरीन हैं झारखंड के लोकेशन झारखंड में काफी खूबसूरत शूटिंग लोकेशन हैं. वहां शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं. इनमें मैकलुसकीगंज, रांची का रॉक गार्डेन, टाइगर हिल, कोडरमा घाटी व डैम, पाकुड़ का महगामा व ललमटिया, पतरातू घाटी, दलमा व सारंडा क्षेत्र आदि काफी खूबसूरत हैं. फिल्म निर्माण के लिए ये सहज उपलब्ध प्रॉपर्टी हैं. नक्सलवाद पर होगी अगली फिल्म बकौल पिंटू वे अपनी फिल्म नक्सलवाद पर बनायेंगे. वह कहते हैं कि नक्सलवाद को समस्या नहीं, समाधान के नजरिये से देखना चाहिए. इस फिल्म का निर्माण हॉलीवुड पैटर्न पर करूंगा. वह कहते हैं कि किसी भी विषय पर निगेटिव सोचना उनकी फितरत में नहीं है. ग्लैमर नहीं, स्ट्रगल को पहचानें युवा जमशेदपुर समेत तमाम जगहों से युवा मुंबई का रुख करते हैं. उनका उद्देश्य हीरो बनना या मायानगरी में मुकाम बनाना होता है. लेकिन, यह इतना आसान नहीं. युवा किसी स्टार के आगे का ग्लैमर तो देख लेते हैं, लेकिन उसके स्टार बनने के पीछे की मेहनत और स्ट्रगल नहीं देख पाते. युवाओं को बड़े सपने जरूर देखना चाहिए, लेकिन उसे पाने के लिए मेहनत भी करनी चाहिए. सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता. मुंबई में काम मिलने के बाद असली संघर्ष शुरू होता है. कुछ सीरियलों में काम मिलने के बाद कलाकार का एक स्टेटस हो जाता है. उसे मेंटेन रखने के लिए कलाकार को काफी संघर्ष करना पड़ता है. इसे समझने की जरूरत है. ‘जोहार’ ने दिलायी काफी इज्जत पिंटू दुर्रानी बताते हैं कि फिल्म जोहार ने उन्हें काफी इज्जत दिलायी. वह बताते हैं कि शूटिंग के दौरान उनकी टीम जहां कहीं भी गयी, उन्हें काफी इज्जत मिली. जल्द ही वह इस फिल्म को रीलिज करने वाले हैं. इससे पहले वह तमाम वर्ग के लोगों को फिल्म दिखा रहे हैं और उनसे रीएक्शन ले रहे हैं. अभी तक सभी वर्ग का रीएक्शन सही आया है. यह पहली संताली फिल्म है, जो सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से सर्टिफाइड है. फिल्म डिजिटल-डॉल्बी साउंड और बेहतरीन रील ट्रैक के साथ रीलिज होगी. इसके निर्माण में स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है. इसकी निर्माण की तकनीक बॉलीवुड वाली है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जागीर नहीं, जिगर वाले बनाते हैं फल्मि : पिंटू दुर्रानी
जागीर नहीं, जिगर वाले बनाते हैं फिल्म : पिंटू दुर्रानीक्षेत्रीय फिल्मों को बॉलीवुड में एंट्री दिलाने वाले तथा संताली फिल्म जोहार फिल्म के प्रोड्यूसर पिंटू दुर्रानी का जमशेदपुर, चाईबासा, हजारीबाग, रांची समेत पूरे झारखंड-बिहार (बांका, मोकामा व पटना) से गहरा नाता रहा है. उन्होंने अपने इस लगाव का परिचय अपनी कला के उत्सर्ग के रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement