साक्षरता है पहला कर्तव्य : दिवाकर घोष (फोटो : हैरी.)-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक दिवसीय विभाग व संकुल स्तरीय बैठक आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को एक दिवसीय विभाग व संकुल स्तरीय बैठक हुई. साथ ही शिशु भारती, बाल भारती, किशोर भारती व कन्या भारती समिति की बैठके भी हुईं. इसमें मुख्य रूप से उपस्थित क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिवाकर घोष ने जिले में स्थित विभिन्न सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों, शिक्षक-शिक्षिका, प्रबंध समिति पदाधिकारी व सदस्यों तथा भैया-बहनों का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि खुद को शिक्षित कर समाज कल्याण के प्रभावी कार्य करने की जरूरत है. भैया-बहनों का लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए और आज की परिस्थित में उनका करणीय कार्य निश्चित होना चाहिए. वे किस ओर अग्रसर हैं, इसका आंकलन होना चाहिए एवं समाज को सही रास्ता दिखाया जाना चाहिए. कर्तव्यों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पहला कर्तव्य साक्षरता है. तरह-तरह के अभियान चला कर समाज में लोगों के साक्षर बनाया जाना चाहिए. समरसता को जीवन का दूसरा कर्तव्य बताते हुए उन्होंने कहा कि पूजन स्थल, जल, श्मशान घाट वगैरह पर सभी का समान अधिकार होना चाहिए. उन्होंने तीसरा कर्तव्य पर्यावरण संरक्षण बताया. कहा कि पर्यावरण ही हमारा प्राकृतिक धन है, जिसकी रक्षा हमें अवश्य करनी चाहिए. अत: समय-समय पर संघ द्वारा पेड़-पौधे लगाये जाने चाहिए.
BREAKING NEWS
Advertisement
साक्षरता है पहला कर्तव्य : दिवाकर घोष
साक्षरता है पहला कर्तव्य : दिवाकर घोष (फोटो : हैरी.)-सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक दिवसीय विभाग व संकुल स्तरीय बैठक आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरबागबेड़ा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बुधवार को एक दिवसीय विभाग व संकुल स्तरीय बैठक हुई. साथ ही शिशु भारती, बाल भारती, किशोर भारती व कन्या भारती समिति की बैठके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement