22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरसानगर : 13 घरों में मीटर लगायेगा विभाग

बिरसानगर : 13 घरों में मीटर लगायेगा विभाग – स्टे तार टूटने से 121 घरों के बिजली उपकरण जलने का मामला – मीटर का शुल्क उपभोक्ता से हर माह दस रुपये लेगा विभागवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन नंबर पांच अौर छह के 13 घरों में बिजली विभाग नि:शुल्क मीटर लगायेगा. हालांकि मीटर की कीमत हर माह […]

बिरसानगर : 13 घरों में मीटर लगायेगा विभाग – स्टे तार टूटने से 121 घरों के बिजली उपकरण जलने का मामला – मीटर का शुल्क उपभोक्ता से हर माह दस रुपये लेगा विभागवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिरसानगर जोन नंबर पांच अौर छह के 13 घरों में बिजली विभाग नि:शुल्क मीटर लगायेगा. हालांकि मीटर की कीमत हर माह 10 रुपये के हिसाब से वसूलेगा. विभाग के अनुसार 13 घरों का मीटर जलने से खराब हो गया था. विद्युत जीएम एपी सिंह ने कार्यपालक अभियंता अौर छोटागोविंदपुर सब डिवीजन के एसडीओ आरआर प्रसाद को अविलंब जले मीटर बदलने, जर्जर तार बदलने, बिरसानगर के जर्जर खंभा अौर स्टे तारों को मरम्मत के आदेश दिये हैं. नियमानुसार प्रत्येक उपभोक्ता से हर माह दस रुपये बिजली बिल के साथ जोड़कर वसूल करेगा. मुआवजा के लिए बैठक आजजमशेदपुर. बिरसानगर जोन-5 व 6 में स्टे तार टूटने से सोमवार को 121 घरों के टीवी, फ्रीज, पंखा, लाइट, वायरिंग जल गये थे. प्रभावित उपभोक्ताओं को मुआवजा समेत अन्य चीजों को लेकर भाजपा बिरसानगर मंडल के साथ करनडीह विद्युत कार्यालय में सुबह 11 बजे से बैठक बुलायी गयी है. यह जानकारी मंडल के पूर्व अध्यक्ष बोल्टू सरकार ने दी. उन्होंने बताया कि मुआवजा के संबंध में विद्युत जीएम से बात की गयी. जीएम ने कानूनी तौर पर मदद करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें