28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम : खुले में शौच को विवश चर्म रोग वार्ड के मरीज (मनमोहन 5 से 7)

एमजीएम : खुले में शौच को विवश चर्म रोग वार्ड के मरीज (मनमोहन 5 से 7) – वार्ड में शौचालय व पानी की नहीं है व्यवस्था, चलने में असमर्थ मरीज परेशान – चोरों तरफ की नाली जाम होने से वार्ड में घुस रहा पानी – अधीक्षक व प्राचार्य को जानकारी देने के बाद भी नहीं […]

एमजीएम : खुले में शौच को विवश चर्म रोग वार्ड के मरीज (मनमोहन 5 से 7) – वार्ड में शौचालय व पानी की नहीं है व्यवस्था, चलने में असमर्थ मरीज परेशान – चोरों तरफ की नाली जाम होने से वार्ड में घुस रहा पानी – अधीक्षक व प्राचार्य को जानकारी देने के बाद भी नहीं हुआ सुधार संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम अस्पताल के 10 बेड का चर्म रोग विभाग के मरीजों का नारकीय स्थिति में इलाज किया जा रहा है. वार्ड में शौचालय व पानी की व्यवस्था नहीं है. इस कारण ठीक से चल नहीं सकने वाले मरीज भवन के पीछे खुले में शौच को विवश हैं. वहीं वार्ड के सामने गड्ढे में पानी जमने व नाली जाम होने के कारण वार्ड में गंदा पानी प्रवेश कर जाता है. अस्पताल में ठीक होने आये मरीज गंदगी के बीच इलाज करा रहे हैं. वार्ड में पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीज को बाहर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है. एआरडी सेंटर के पास लगा नल के पास मरीज स्नान करते हैं. सबसे अधिक परेशानी महिला मरीजों को होती है. वार्ड के कर्मचारियों ने बताया कि इसकी जानकारी कई बार अस्पताल अधीक्षक व प्राचार्य को दी गयी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. वार्ड में ड्रेसिंग की व्यवस्था नहींचर्म रोग विभाग में ड्रेसिंग की व्यवस्था नहीं होने से मरीजों को इमरजेंसी या ओपीडी में जाना पड़ता है. इससे चल फिर सकने में असमर्थ मरीजों को परेशानी होती है. वार्ड में बल्ब व पंखा का स्विच ठीक नहीं होने के कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है. वार्ड में आने-जाने के लिए रास्ता ठीक नहीं है. अस्पताल में बिल्डिंग निर्माण का काम चल रहा है. इसके कारण कई जगह पाइप लाइन व नाली जाम हो गया है. इससे थोड़ी परेशानी हो रही है. इसे जल्द ठीक करा दिया जायेगा. – डॉ आर वाई चौधरी, अधीक्षक, एमजीएम अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें