28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक संस्थाओं की नये सिरे से जांच करेगी टाटा स्टील, गैर जरूरी क्वार्टर वापस लिये जायेंगे

जमशेदपुर: सामाजिक संस्थाओं की टाटा स्टील नये सिरे से जांच करायेगी. जो गैर जरूरी संस्था है, उनके क्वार्टरों को वापस लिया जायेगा. उक्त बातें एमडी ऑनलाइन के दौरान टीवी नरेंद्रन ने कहीं. कोक प्लांट के कमेटी मेंबर करम अली खान ने कहा कि कई क्वार्टरों का बेजां इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको रोका जाना […]

जमशेदपुर: सामाजिक संस्थाओं की टाटा स्टील नये सिरे से जांच करायेगी. जो गैर जरूरी संस्था है, उनके क्वार्टरों को वापस लिया जायेगा. उक्त बातें एमडी ऑनलाइन के दौरान टीवी नरेंद्रन ने कहीं. कोक प्लांट के कमेटी मेंबर करम अली खान ने कहा कि कई क्वार्टरों का बेजां इस्तेमाल किया जा रहा है. इसको रोका जाना चाहिए. इस पर एमडी ने कहा कि कई क्वार्टरों को वापस लिये गये हैं. कई अन्य क्वार्टरों की जांच के बाद जो गैर जरूरी है, उन्हें वापस लिया जायेगा.
क्वालिटी मैन का चयन करेगी टाटा स्टील
कर्मचारी अनिरबन ने सवाल किया कि विभागों में कम क्वालिफाइड का भी कंपनी में विभिन्न पदों पर नियुक्त कर दिया जा रहा है. इस पर कंपनी के वीपी एचआरएम सुरेश दत्त त्रिपाठी ने बताया कि क्वालिफिकेशन के साथ ही क्वालिटी पर भी पूरा ध्यान है. सिर्फ क्वालिफिकेशन देखकर किसी की बहाली हो सकती है. क्वालिटी व वर्क स्टैंडर्ड भी मायने रखता है.
डिस्टेंस लर्निंग को मान्यता देना मुश्किल. इसी क्रम में बोकारो की महिला कर्मचारी वर्षा ने कहा कि डिस्टेंस लर्निंग को मान्यता दी जाये और एनआइटी में जिस तरह जमशेदपुर में ट्रेनिंग देकर प्रोमोशन दिया जाता है, उसी तरह वहां भी किया जाता है. इस पर वीपी एचआरएम ने कहा कि अभी डिस्टेंस लर्निंग को मान्यता देना मुश्किल है. कंपनी इस पर फिलहाल विचार नहीं कर रही है. एमडी ऑन लाइन में कई अन्य कर्मचािरयों ने सवाल पूछे जिसका संबंधित विभाग से समाधान का आश्वासन दिया गया.
एनआइटी से बंक मारने वाले कर्मचारी फंसेंगे
एमडी ऑनलाइन के दौरान एसएनटीआइ के चीफ ने बताया कि हाल के दिनों में रिपोर्ट आ रही है कि कई कर्मचारी ड्यूटी से छुट्टी लेने के बाद क्लास नहीं कर रहे हैं, जबकि कंपनी उनको ट्रेनिंग दिला रही है और कंपनी की ओर से छुट्टी भी दी जा रही है. ऐसे कर्मचारियों को क्लास से डिस्चार्ज तो किया ही जायेगा, उन पर कोड ऑफ कंडक्ट के तहत कार्रवाई भी की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें