22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नया साल आया नयी बात होगी…

नया साल आया नयी बात होगी… फ्लैग ::: नये वर्ष के स्वागत में शायकीन ए अदब ने पेश किया महफिल ए मुशायरा -गजलों और शायरियों ने बढ़ा शाम का नूर जमशेदपुर. साहित्यिक संस्था ‘शायकीन ए अदब’ की ओर से नव साल के आगाज पर आजादनगर ईदगाह में महफिल ए मुशायरा आयोजित किया गया. मुशायरे की […]

नया साल आया नयी बात होगी… फ्लैग ::: नये वर्ष के स्वागत में शायकीन ए अदब ने पेश किया महफिल ए मुशायरा -गजलों और शायरियों ने बढ़ा शाम का नूर जमशेदपुर. साहित्यिक संस्था ‘शायकीन ए अदब’ की ओर से नव साल के आगाज पर आजादनगर ईदगाह में महफिल ए मुशायरा आयोजित किया गया. मुशायरे की सदारत प्रो अहमद बद्र ने की, जबकि रिजवान औरंगाबादी ने संचालन किया. आयोजन का आगाज मौलाना हामिद रजा की पेशकश से हुआ, इसके बाद मौलाना बशीर अहमद ने सुंदर नात पेश किया. मंजर साबरी कव्वाल ने खुर्शीद अहमद की एक गजल पेश कर महफिल में चार चांद लगा दी. इसके बाद सभी शायरों की एक से बढ़कर एक पेशकश के साथ शाम सुहानी होती गयी. मौके पर खुर्शीद अजहर, जीडी अहमद, अशरफ अली अशरफ, महताब अनवर आदि ने अपनी गजलों और शायरियों पर जमकर वाहवाही लूटी. इस दौरान प्रो अहमद बद्र ने विपरीत परिस्थितयों में भी संस्था के द्वारा उर्दू की अहमियत का जिंदा रखने के लिए की गयी काेशिशों की जमकर तारीफ की. अंत में शाकिर अजीमाबादी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ मुशायरे का समापन हुआ. आयोजन में डॉ अफरोज शकील, मो अब्बास, सलीम गौसी, रुहुल जमील मुन्ना, गालिब असलम, एकरामुद्दीन, नियाज गयावी, मोईनुद्दीन, मौलाना सगीर आलम फैजी आदि सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत की.इन गजलों ने बढ़ायी शाम की रंगत :मुमताज अहमद – मैं हूं एक ख्वाब उसी ख्वाब की ताबीर हो तुम… / दिल के अंदर मेरे खैंची हुई तसवीर हो तुम… हातिम नवाज – हवा के तेज झोंकों में जिसे चलना सिखाया था…/ असगर भागलपुरी – हर साल दुख मिला है नया साल देगा क्या…/ मशहर हबीबी – उसकी दीवारें उसके दर चुपचाप, मैं था चुप तो था सारा शहर चुपचाप… रिजवान औरंगाबादी – नया साल आया नयी बात होगी… तोमुश्ताक राज – मेहमान परिंदों के आने की खबर रखना…प्रो अहमद बद्र – जहां सूखा पेड़ था पिछले मौसम, वहीं सैलाब का पानी बहुत है…तांबा वास्ती – दर्द को दर्द की दवा कहिए, हर नये साल को नया कहिए…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें