28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूज डायरी : कुमार आनंद

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1.तड़के सवा चार बजे भूकंप का असर? बिरसानगर में हाई टेंशन का तार टूटा, 121 घरों में मीटर,पंखा, टीवी, फ्रीज समेत बिजली उपकरण उड़े, 5 नंबर जोन व 6 नंबर जोन में सुबह से बिजली गुल2. रेलवे की पेंड्रॉल क्लीप के साथ कीताडीह का सन्नी यादव धराया, आरपीएफ थाना में नामजद […]

न्यूज डायरी : कुमार आनंद1.तड़के सवा चार बजे भूकंप का असर? बिरसानगर में हाई टेंशन का तार टूटा, 121 घरों में मीटर,पंखा, टीवी, फ्रीज समेत बिजली उपकरण उड़े, 5 नंबर जोन व 6 नंबर जोन में सुबह से बिजली गुल2. रेलवे की पेंड्रॉल क्लीप के साथ कीताडीह का सन्नी यादव धराया, आरपीएफ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज. 3. चक्रधरपुर रेलवे डीएमइ अमिताभ सरकार का ट्रांसफर, कार्तिक श्रीवास्तव नये डीएमइ की पोस्टिंग हुई.4. स्टेशन बुकिंग काउंटर के समीप पॉकेटमारी करके अनवर अली पकड़ाया, टाटा रेल थाना में मामला दर्ज.5. टाटानगर न्यू इलेक्ट्रिक लोको शेड के सीनियर डीइइ को विदाई की गयी.6. दूरंतो का ठहराव का लिए ट्रॉयल.7. ट्रॉफिक कॉलोनी में आधा दर्जन रोड का काया क्लप होगा, 30 लाख का टेंडर फाइनल हुआ. दो दिन बाद काम शुरू होगा.8. मानगो जलापूर्ति के छूटे हुए हिस्से में पाइप बिछाने के लिए अब एजेंसी ने सर्वे शुरू किया, 15 नवंबर को हुआ था शिलान्यास.9. अब 3,642 नये राशन कार्ड रद्द करने का आदेश, अहर्ता के विरूद्ध बना था नया राशन कार्ड, 44 नये राशन कार्डधारी ने स्वेच्छा से लौटाया राशन कार्ड.10. जमशेदपुर शहरी क्षेत्र (जेएनएसी क्षेत्र) में 20 हजार से ज्यादा नये राशन कार्ड में त्रुटि का मामले उजागर, सुधार के लिए दिया कार्डधारी ने आवेदन.11. जिला अौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के लिए रायसुमारी शुरू.12. अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें