21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विविधता में एकता का अनुभव बांटेंगे पूर्वोत्तर के छात्र (ऋषि 51)

विविधता में एकता का अनुभव बांटेंगे पूर्वोत्तर के छात्र (ऋषि 51)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सील प्रकल्प की स्वर्ण जयंती- आठ जनवरी की सुबह शहर के दौरे पर पहुंचेगा छात्रों का 29 सदस्यीय दल- तीन दिन शहर में रह कर प्रांत की संस्कृति से अवगत होंगेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) वर्ष 1966 […]

विविधता में एकता का अनुभव बांटेंगे पूर्वोत्तर के छात्र (ऋषि 51)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सील प्रकल्प की स्वर्ण जयंती- आठ जनवरी की सुबह शहर के दौरे पर पहुंचेगा छात्रों का 29 सदस्यीय दल- तीन दिन शहर में रह कर प्रांत की संस्कृति से अवगत होंगेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) वर्ष 1966 से संचालित अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन (सील) प्रकल्प इस वर्ष स्थापना की स्वर्ण जयंती मना रहा है. इसके तहत देश के सात पूर्वोत्तर राज्यों के छात्र-छात्राओं का 29 सदस्यीय दल 8 जनवरी की सुबह शहर पहुंच रहा है. यह दल तीन दिन तक शहर में रह कर विभिन्न स्कूल-कॉलेज व टाटा मोटर्स का भ्रमण करेगा. इस दल यहां के चयनित परिवारों के बीच रह कर प्रांत की भाषा, खान-पान, वेशभूषा, पर्व-त्योहार, पूजन पद्धति समेत आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक व सांस्कृतिक क्रिया-कलापों से अवगत होंगे. वहीं जुबिली पार्क, टाटा मोटर्स एनआइटी, एक्सएलआरआइ समेत विभिन्न कॉलेजों का भ्रमण करेंगे. यह जानकारी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार व संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने संयुक्त रूप से दी. वे बिष्टुपुर के तुलसी भवन स्थित परिषद कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. डॉ पंकज ने बताया कि सील का उद्देश्य विविधता में एकता के मूलमंत्र के साथ पिछड़े व सीमावर्ती राज्यों के छात्र-छात्राओं के बीच भावनात्मक एकता को बढ़ावा देना है. इसके तहत हजारों छात्र-छात्राएं देश के विभिन्न प्रांतों का भ्रमण कर चुके हैं. इस प्रकल्प के तहत देश भ्रमण करनेवाले छात्र राष्ट्रीय एकात्मकता के आधार स्तंभ बन जाते हैं. याज्ञवल्क्य शुक्ल ने बताया कि इसी क्रम में 9 जनवरी को एमएनपीएस प्रेक्षागृह में पूर्वोत्तर को जानो, भारत को जानो शीर्षक कार्यक्रम होगा. इसमें बिहार विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) हरेंद्र प्रताप, त्रिपुरा आ रहे आमंत्रित परिषद नेता किशोर बर्मन शिरकत करेंगे. वहीं छात्र-छात्राओं का दल पूर्वोत्तर के सात राज्यों के सांस्कृतिक गीत व लोक नृत्य प्रस्तुत करेगा. यहां के छात्र-छात्राओं की ओर से झारखंड संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. 10 जनवरी को यह दल जिले के सुदूरवर्ती गांवों का भ्रमण कर वहां के वाद्य यत्र, रहन-सहन, लोक मान्यता, लोक नृत्य आदि की जानकारी लेगा. उसके बाद अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए दक्षिण भारत के गुंटूर के लिए रवाना होगा. संवाददाता सम्मेलन में परिषद के महानगर अध्यक्ष डॉ बीबी भुइयां, अमिताभ सेनापति, सोनू ठाकुर, बुलेट कालुंडिया, महानगर मंत्री अखिलेश सिंह व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें