27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाई होने पर लॉटरी से जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव

टाई होने पर लॉटरी से जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनावउप मुखिया का टाई होने पर मुखिया करेंगे निर्णायक वोट, 5 को पंचायत कार्यालय में जुटेंगे सभी जिप सदस्यवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद अध्यक्ष अौर उपाध्यक्ष का चुनाव 19 जनवरी को जिला मुख्यालय सभागार में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की देखरेख में होगा. प्रमुख, उप प्रमुख […]

टाई होने पर लॉटरी से जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनावउप मुखिया का टाई होने पर मुखिया करेंगे निर्णायक वोट, 5 को पंचायत कार्यालय में जुटेंगे सभी जिप सदस्यवरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद अध्यक्ष अौर उपाध्यक्ष का चुनाव 19 जनवरी को जिला मुख्यालय सभागार में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की देखरेख में होगा. प्रमुख, उप प्रमुख अौर उप मुखिया का चुनाव 12 से 22 जनवरी तक प्रखंडवार तय शिड्यूल में होगा. जिला परिषद अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार समेत सभी 27 सदस्य वोट करेंगे. इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित अध्यक्ष, उम्मीदवार समेत सभी सदस्य वोटिंग करेंगे. अध्यक्ष अौर उपाध्यक्ष पद के चुनाव में अगर दो प्रत्याशी को बराबर-बराबर वोट मिले, तो निर्वाची पदाधिकारी (उपायुक्त) द्वारा लॉटरी कराया जायेगा अौर लॉटरी के आधार पर परिणाम घोषित किये जायेंगे. उप मुखिया पद के लिए अगर दो प्रत्याशी को बराबर मत मिले, तो उस पंचायत के निर्वाचित मुखिया के निर्णायक वोट डालने दिया जायेगा.वीडियो रिकाॅर्डिंग होगी चुनाव की, 4 अौर 5 को जारी होगी बैठक की सूचनाउपायुक्त सह जिला निर्वाचन (पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, उप मुखिया चुनाव को लेकर बीडीअो, सीअो, कार्यपालक दंडाधिकारी, डीसीएलआर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, एडीसी सुनील कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रमुख, उप प्रमुख, उप मुखिया के चुनाव हेतु पहली बैठक की सूचना 4 जनवरी को तथा अध्यक्ष- उपाध्यक्ष की बैठक की सूचना 5 जनवरी को निर्गत करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी पदों के निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव के तय शिडयूल अौर एक-एक मतपेटी दिया गया. बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी पदों के चुनाव की वीडियो रिकाॅर्डिंग की जायेगी तथा आरअो अभिलेख तैयार करेंगे अौर ससमय रिपोर्ट भेजेंगे. 5 जनवरी को जिला परिषद के सभी निर्वाचित सदस्यों को जिला पंचायती राज कार्यालय में बुलाया गया है, जहां उन्हें बैठक, शपथ ग्रहण व चुनाव की जानकारी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें