मानगो में बनेगा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट- जमीन चिन्हित, जमीन का विस्तृत ब्योरा देने का निर्देश, नदी के प्रदूषण से होगा बचाव————मानगो में कहां-कहां बनेगा प्लांट- कुंवर बस्ती नदी किनारे- शांति नगर नदी किनारे- गौड़गौड़ा नदी किनारे—————वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो में तीन स्थानों पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा. इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है. उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने जमशेदपुर के अंचलाधिकारी को जमीन का पूर्ण ब्योरा (खाता नंबर, प्लॉट नंबर, रकवा) देने का निर्देश दिया है. एडीसी सुनील कुमार, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव अौर जमशेदपुर के अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कुछ माह पूर्व तीनों स्थानों पर जाकर स्थल का जायजा लिया था अौर प्लांट के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी थी. तीन स्थानों पर प्लांट बनने के बाद पाइप लाइन के सहारे मानगो के सभी शौचालय से शौच प्लांट तक जायेंगे अौर वहां ट्रीटमेंट के बाद शुद्ध पानी स्वर्णरेखा नदी में छोड़ी जायेगी. जमीन हस्तांतरित होने के बाद प्लांटों का डीपीआर तैयार किया जायेगा अौर उसके बाद प्लांट बनने का काम शुरू होगा.अॉनलाइन म्यूटेशन के सॉफ्टवेयर में प्राब्लम, दूर करने का निर्देशउपायुक्त ने रविवार को अंचलाधिकारियों के साथ बैठक कर जमीन से जुड़े मामलों की समीक्षा की. बैठक में एडीसी सुनील कुमार, एसडीअो आलोक कुमार, दोनों अनुमंडल के डीसीएलआर अौर सभी अंचलाधिकारी मौजूद थे. अॉनलाइन म्यूटेशन की समीक्षा में यह बात सामने आयी कि पोटका अौर मुसाबनी को छोड़ कर अन्य अंचलों में अॉनलाइन म्यूटेशन के सॉफ्टवेयर में समस्या आ रही है. संबंधित अंचलाधिकारियों को सोमवार से शुक्रवार तक जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी के पास जाकर रांची से संपर्क समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया. आदिवासी भूमि वापसी के मामलों की सूची सौंपने का निर्देशबैठक में धालभूम एवं घाटशिला के डीसीएलआर को आदिवासी भू वापसी-दखल दिहानी के मामलों की अंचलवार सूची देने का निर्देश गया है. सूची को अंचलाधिकारियों को भेजी जायेगी अौर उस आधार पर अंचलवार कार्रवाई की जायेगी. आदिवासी भूमि वापसी के लिए गठित एसआइटी के पास गये मामलों पर क्या कार्रवाई की गयी. इसकी रिपोर्ट अंचलाधिकारियों को देने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
मानगो में बनेगा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट
मानगो में बनेगा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट- जमीन चिन्हित, जमीन का विस्तृत ब्योरा देने का निर्देश, नदी के प्रदूषण से होगा बचाव————मानगो में कहां-कहां बनेगा प्लांट- कुंवर बस्ती नदी किनारे- शांति नगर नदी किनारे- गौड़गौड़ा नदी किनारे—————वरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो में तीन स्थानों पर सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा. इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है. उपायुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement