आठ जोन में बंटा शहर, सड़क पर दौड़ी टाटा सफारी फ्लैग ::: प्रत्येक जोन में दो से तीन थाना क्षेत्र शामिल-वॉयरलेस सुविधा से लैस हैं सभी पेट्रोलिंग वाहन, 24 घंटे की होगी तैनातीसंवाददाता, जमशेदपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस प्रशासन में कमर कस ली है. हाल ही में पेट्रोलिंग के आयी आठ टाटा सफारी गाड़ियों को सड़क पर दौड़ाने का काम शनिवार से शुरू हो गया है. इसके लिए शहर को आठ जोन में बांटा गया है, प्रत्येक जोन में पुलिस टाटा सफारी से 24 घंटे पेट्राेलिंग कर रही है. सभी पेट्रोलिंग वाहनों में जैप-6 के जवानों को सभी सुविधाओं से लैश होकर तैनात किया गया है, ताकि सूचना के आदान-प्रदान में कोई दिक्कत न हो. सभी वाहनों के नियमित परिचालन की जिम्मेदारी सीसीआर इंस्पेक्टर जितेंद्र ठाकुर को दी गई है. इंस्पेक्टर जितेंद्र ठाकुर ने बताया किसभी पेट्रोलिंग वाहनों में वायरलेस सुविधा दी गयी है, ताकि कोई भी बड़ी घटना होने पर कंट्रोल रूम को तत्काल सूचित किया जा सके. हर जोन में एक पेट्रोलिंग सफारी श्री ठाकूर ने बताया कि एक जोन में दो से तीन थाना क्षेत्र रखे गये हैं. सभी जोन में एक टाटा सफारी को पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है, ताकि पूरे शहर में पेट्रोलिंग हो सके. टाटा सफारी से पेट्रोलिंग पार्टी की 24 घंटे ड्यूटी रहेगी. ये है जोन -गाड़ी नंबर 1 – सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, गोलमुरी.गाड़ी नंबर 2 – टेल्को, गोविंदपुर, बिरसानगर गाड़ी नंबर 3 – कदमा, सोनारीगाड़ी नंबर 4 -साकची व बर्मामाइंसगाड़ी नंबर 5 – बिष्टुपुर व जुगसलाईगाड़ी नंबर 6- बागबेड़ा, परसुडीह, सुंदरनगरगाड़ी नंबर 7- उलीडिह, एमजीएम गाड़ी नंबर 8 – आजादनगर, मानगो
Advertisement
आठ जोन में बंटा शहर, सड़क पर दौड़ी टाटा सफारी
आठ जोन में बंटा शहर, सड़क पर दौड़ी टाटा सफारी फ्लैग ::: प्रत्येक जोन में दो से तीन थाना क्षेत्र शामिल-वॉयरलेस सुविधा से लैस हैं सभी पेट्रोलिंग वाहन, 24 घंटे की होगी तैनातीसंवाददाता, जमशेदपुर शहर की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए पुलिस प्रशासन में कमर कस ली है. हाल ही में पेट्रोलिंग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement