जुगसलाई : टाटा मैजिक व बाइक में टक्कर, एक की मौत, एक घायल -बुधवार की रात टीएमएच में इलाज के दौरान हुई मौत-मृतक अजीज मिस्त्री कदमा शास्त्री का रहने वाला थासंवाददाता,जमशेदपुर जुगसलाई राज होटल के पास बाइक और टाटा मैजिक की टक्कर में बाइक सवार अजीज मिस्त्री की मौत हो गयी, वहीं उसके साथ भोला मिस्त्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. भोला का इलाज टीएमएच में चल रहा है. वहीं अजीज मिस्त्री का शव देर रात टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. मृतक अजीज मिस्त्री कदमा शास्त्रीनगर के रहने वाले थे. जबकि घायल भोला मिस्त्री जुगसलाई पुरानी बस्ती रोड के रहने वाले हैं. जुगसलाई गोलचक्कर के पास गाड़ी डेंटिंग का गैराज है. जहां दोनों एक साथ काम करते थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर को दोनों यामहा बाइक से जुगसलाई से स्टेशन की ओर जा रहे थे. उसी दौरान राज होटल के पास विपरीत दिशा से आ रही टाटा मैजिक गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों बाइक से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वही शमीम गैराज के पास मौजूद लोगों ने दोनों को सड़क से उठा कर टेंपो से टीएमएच भेजवाया तथा उनके परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद दोनों के परिवार के लोग टीएमएच पहुंचे. जहां देर रात को मो. अजीज मिस्त्री की मौत हो गयी. कोट : राज होटल के पास सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गये थे. उनका टीएमएच में इलाज चल रहा था जहां बुधवार की रात एक की मौत हो गयी. पुलिस के पास अब तक परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गयी है. पुलिस शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजवायेगी. -अशोक कुमार गिरि, थाना प्रभारी,जुगसलाई.
Advertisement
जुगसलाई : टाटा मैजिक व बाइक में टक्कर, एक की मौत, एक घायल
जुगसलाई : टाटा मैजिक व बाइक में टक्कर, एक की मौत, एक घायल -बुधवार की रात टीएमएच में इलाज के दौरान हुई मौत-मृतक अजीज मिस्त्री कदमा शास्त्री का रहने वाला थासंवाददाता,जमशेदपुर जुगसलाई राज होटल के पास बाइक और टाटा मैजिक की टक्कर में बाइक सवार अजीज मिस्त्री की मौत हो गयी, वहीं उसके साथ भोला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement