शहर से सटे वन क्षेत्रों का होगा विकास- वन विभाग ने नयी विकास योजना तैयार किया क्या-क्या होगा विकास* पार्क बनाये जायेंगे* बैठने के लिए कुर्सियां लगायी जायेंगी* सैर करने के लिए वॉकिंग ट्रैक बनेगा* पानी पीने का इंतजाम रहेगा* विलुप्त प्रजातियों के पेड़ लगाये जायेंगे, जिसकी पहचान के लिए होर्डिंग लगेंगे, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी इससे वाकिफ होता रहेक्या होगा वन विभाग को लाभ * शहर का पर्यावरण संतुलन में सहायक होगा* बच्चों के खेलने का स्थान विकसित हो जायेगा* अतिक्रमण रोकने में भी कामयाबी मिलेगीइन क्षेत्रों का होगा विकास* मानगो नर्सरी वन परिसर व आसपास* गोविंदपुर के पास* पारडीह में रोड के दोनों किनारे* आदित्यपुर जयप्रकाश उद्यान व आसपास का क्षेत्र* गम्हरिया से आगे आसंगी वन क्षेत्र* कांड्रा में प्रोटेक्टेड फॉरेस्ट एरिया* सरायकेला के ईंटाकूदर का एरियावरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर से सटे वन क्षेत्र को अतिक्रमण से बचाने के लिए नयी योजना तैयार की गयी है. इसके तहत जमशेदपुर के शहरी क्षेत्र, सरायकेला, कांड्रा समेत आसपास के इलाके को नये सिरे से विकसित किया जायेगा. इन क्षेत्रों में पार्क का निर्माण किया जायेगा. क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक शशिनंद क्यूलियार ने इसके लिए सभी डीएफओ और संबंधित पदाधिकारियों को हिदायत दी है. जमीन व पर्यावरण संरक्षण का तरीका : आरसीसीएफजमीन और पर्यावरण बचाने की जरूरत है. इस कदम से दोनों काम हो सकता है. नेचर के प्रति लोगों का रुझान बढ़ सकता है. इस प्लान को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया जायेगा. -शशिनंद क्यूलियार, आरसीसीएफ, कोल्हान\\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
शहर से सटे वन क्षेत्रों का होगा विकास
शहर से सटे वन क्षेत्रों का होगा विकास- वन विभाग ने नयी विकास योजना तैयार किया क्या-क्या होगा विकास* पार्क बनाये जायेंगे* बैठने के लिए कुर्सियां लगायी जायेंगी* सैर करने के लिए वॉकिंग ट्रैक बनेगा* पानी पीने का इंतजाम रहेगा* विलुप्त प्रजातियों के पेड़ लगाये जायेंगे, जिसकी पहचान के लिए होर्डिंग लगेंगे, ताकि आने वाली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement