23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काशीडीह की शालू को मैट में 99.97 परसेंटाइल (दूबे 11 से 13)

काशीडीह की शालू को मैट में 99.97 परसेंटाइल (दूबे 11 से 13)- 6 अौर 12 दिसंबर को हुई थी मैट की परीक्षा संवाददाता, जमशेदपुर अॉल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की अोर से लिये जाने वाला मैनजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट) में शहर की शालू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शालू को 99.97 परसेंटाइल हासिल हुआ है. 6 […]

काशीडीह की शालू को मैट में 99.97 परसेंटाइल (दूबे 11 से 13)- 6 अौर 12 दिसंबर को हुई थी मैट की परीक्षा संवाददाता, जमशेदपुर अॉल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन की अोर से लिये जाने वाला मैनजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (मैट) में शहर की शालू ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. शालू को 99.97 परसेंटाइल हासिल हुआ है. 6 अौर 12 दिसंबर को उक्त परीक्षा हुई थी. शालू उसके अंक के आधार पर देश के करीब 600 बिजनेस स्कूल में दाखिला मिल सकता है. वह किसी अच्छे बी स्कूल में पढ़ाई करना चाहती है. इसके लिए उसने कैट, मैट के साथ ही जैट की परीक्षा देने का फैसला लिया है. 3 जनवरी को जैट की परीक्षा होनी है. इसकी तैयारी चल रही है. शालू काशीडीह लाइन नंबर 6 की रहने वाली है. वह फिलहाल रांची में बीआइटी में बीबीए थर्ड इयर की छात्रा है. शालू के पिता इंद्र कुमार मूनका बिजनेस मैन हैं, जबकि मां संतोषी मूनका गृहिणी है. शालू के दादा बिहारी लाल मूनका व दादी मनफुली पोती की सफलता से उत्साहित हैं. परिवार वालों ने उम्मीद जतायी है कि आने वाले दिनों में कैट अौर जैट की परीक्षा में भी उसे बेहतर सफलता मिलेगी. शालू ने नर्सरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई केएसएमएस से किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें