सबका राशन कार्ड बनेगा : नंदजी प्रसाद (मनमोहन-7)-महानगर भाजपा ने रघुवर सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनायी – 86 बस्तियों को मिलेगा मालिकाना हक-आज साकची गोलचक्कर पर बंटेगा 365 किलो लड्डू वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा महानगर के अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार 86 बस्ती को मालिकाना हक देगी. बीपीएल ही नहीं सभी लोगों का राशन कार्ड बनाया जायेगा. श्री प्रसाद रविवार को रघुवर सरकार के एक साल पूरा होने की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेस को संबोधित कर रहे थे. महानगर अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर सोमवार को साकची गोलचक्कर पर 365 किलो लड्डू बांटा जायेगा. उन्होंने कहा कि मोहरदा जलापूर्ति को पीपीपी मॉडल से संचालन के लिए जुस्को को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इसके अलावा 129 बस्ती में जुस्को की पानी, बिजली की आपूर्ति देने की कार्रवाई शुरू की गयी है. बागबेड़ा-छोटागोविंदपुर जलापूर्ति योजना का जल्द चालू किया जायेगा. दोमुहानी, हुरलुंग में सुवर्णरेखा नदी पर ब्रिज बनाया जा रहा है, इससे शहर की ट्रैफिक स्थायी समाधान हो जायेगी. सुंदरनगर से नया स्टेट हाइवे बनाने का काम शुरू किया है. सरकार भ्रष्टाचार पर लगातार वार कर रही है, एक साल में 65 भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारी को जेल भेजा गया है. सूबे में एंटी क्रप्शन ब्यूरो गठित किया गया है. बीपीएल परिवार को प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा से जीवन सुरक्षित किया गया है. 3.20 लाख छात्र-छात्राओं को एलइडी सोलर लैंप बांटा गया है. राज्य में नया स्पोटर्स अकादमी, खेल विश्वविद्यालय बनाने के लिए सरकार ने सकारात्मक कदम उठाये हैं. उद्योग को बढ़ावा देने के लिए फैक्टरी लाइसेंस की सीमा एक वर्ष से बढ़ाकर पांच वर्ष कर दी है. पोटका में 50 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफाॅरमर व प्रखंड के 10 मध्य विद्यालय को उच्च स्कूल का दर्जा दिया गया है. प्रेस काॅन्प्रेंस में मुकुल मिश्रा, अनिल मोदी समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सबका राशन कार्ड बनेगा : नंदजी प्रसाद (मनमोहन-7)
सबका राशन कार्ड बनेगा : नंदजी प्रसाद (मनमोहन-7)-महानगर भाजपा ने रघुवर सरकार के एक साल की उपलब्धियां गिनायी – 86 बस्तियों को मिलेगा मालिकाना हक-आज साकची गोलचक्कर पर बंटेगा 365 किलो लड्डू वरीय संवाददाता, जमशेदपुरभाजपा महानगर के अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने कहा कि झारखंड सरकार 86 बस्ती को मालिकाना हक देगी. बीपीएल ही नहीं सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement