27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में एक भी बच्चे नहीं रहेंगे स्कूल से बाहर

जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ के एमडीपी हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि जिले की शिक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है. आज भी बच्चे स्कूल से दूर हैं. उन्हें स्कूल तक लाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन वे नाकाफी साबित हो रहे हैं. इसे लेकर रोटरी क्लब, एक्सएलआरआइ […]

जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ के एमडीपी हॉल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि जिले की शिक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है. आज भी बच्चे स्कूल से दूर हैं. उन्हें स्कूल तक लाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किये जा रहे हैं लेकिन वे नाकाफी साबित हो रहे हैं. इसे लेकर रोटरी क्लब, एक्सएलआरआइ और जेम फाउंडेशन द्वारा सामूहिक रूप से एक प्रयास किया गया है.

इसके तहत 6 दिसंबर को एक कार्यशाला आयोजित होगी, इसमें जिले के 70 निजी और सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल हिस्सा लेंगे. उन्हें कई एक्सपर्ट द्वारा अपग्रेड किया जायेगा. तैयारी की गयी है कि पारा टीचर को भी आने वाले दिनों में प्रशिक्षित किया जायेगा. इस दौरान पत्रकारों को बताया गया कि आरटीइ लागू होने के बाद भी कई बच्चे स्कूल तक नहीं पहुंच रहे हैं.

उन्हें शहर में चलने वाले दोपहर के स्कूल तक लाया जायेगा. जब वे दूसरे बच्चों की तरह खुद को ढाल लेंगे उसके बाद उन्हें व्यावसायिक शिक्षा भी दी जायेगी. एक्सएलआरआइ की सीनियर प्रो शरद शरीन ने कहा कि इस दौरान एक्सएलआरआइ के विद्यार्थियों द्वारा शिक्षा को लेकर किये जा रहे एक सर्वे रिपोर्ट को भी सार्वजनिक किया जायेगा. कार्यशाला के दौरान कुल 8 बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी. इसमें सरकार की नीतियों से लेकर उन्हें लागू करने में होने वाली व्यावहारिक दिक्कतों पर भी चर्चा की जायेगी.

इस दौरान उभर कर सामने आने वाली बातों से सरकार को अवगत कराया जायेगा. इस मौके पर बी चंद्रशेखर, एएफ मेडॉन, बेली बोधनवाला, प्रमोद मिश्र, रजनी शेखर, मधुकर शुक्ला उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें