जमशेदपुर : गोलमुरी चर्च में क्रिसमस मनाने बाइक से जा रहे बारीडीह जाहिर टोला निवासी संदीप मिंज (33) की भारी वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं उसकी साथी कैलाश सामद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है. कैलाश बिरसानगर जोन नंबर सात का रहने वाला है.
घटना 25 दिसंबर की रात की है. बताया जाता है कि दोनों बाइक (जेएच05बीएच-9803) से क्रिसमस उत्सव मनाने निकले थे. गोलमुरी पेट्रालिंग पार्टी ने गोलमुरी गोलचक्कर के पास दोनों को सड़क के बीच गिरा पाया. दोनों युवक को उठा कर एमजीएम लाया गया. यहां डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया. वहीं कैलाश को टीएमएच रेफर कर दिया गया. शनिवार की सुबह पुलिस और कैलाश के दोस्तों ने इसकी सूचना मृतक के परिवारवालों को दी.