28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्शकों ने लिया तीन नाट्य प्रस्तुतियों का आनंद, ऋषि 20

दर्शकों ने लिया तीन नाट्य प्रस्तुतियों का आनंद, ऋषि 20फ्लैग ::: तुलसी भवन में दो दिवसीय नाट्य उत्सव आरंभजमशेदपुर. सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन व तुलसी भवन की ओर से नाटकों की प्रस्तुति का वार्षिक समारोह ‘नाट्य उत्सव – 2015’ शनिवार संध्या नगर के उभरते रंगकर्मी गौतम गोप के नाटक ‘धरोहर’ के मंचन के साथ […]

दर्शकों ने लिया तीन नाट्य प्रस्तुतियों का आनंद, ऋषि 20फ्लैग ::: तुलसी भवन में दो दिवसीय नाट्य उत्सव आरंभजमशेदपुर. सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन व तुलसी भवन की ओर से नाटकों की प्रस्तुति का वार्षिक समारोह ‘नाट्य उत्सव – 2015’ शनिवार संध्या नगर के उभरते रंगकर्मी गौतम गोप के नाटक ‘धरोहर’ के मंचन के साथ आरंभ हो गया. निर्देशक एवं कलाकारों के अथक परिश्रम के बल पर तैयार उक्त लघु नाटक अपना संदेश दर्शकों तक संप्रेषित करने में तो सफलता पायी ही, उसके दृश्य विधान में निर्देशक की कल्पना ने भी सबको आकर्षित किया. समारोह की दूसरी प्रस्तुति चक्रधरपुर के कलाकार दिनकर शर्मा के एकल अभिनय से सजी ‘बड़े भाई साहब’ रही. मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘बड़े भाई साहब’ के एकल नाटक की शक्ल में रूपांतरण से लेकर उसकी मंचीय प्रस्तुति तक दिनकर शर्मा की शैली ने दर्शकों को प्रभावित किया. मंच पर किंचित रूप-परिवर्तन के अलावा मात्र स्वरों के आरोह-अवरोह के जरिये कहानी के दोनों पात्रों की संवाद-अदायगी की दिनकर शर्मा की शैली की सबने सराहना की. तीसरी एवं अंतिम प्रस्तुति सोनारी के बिरसा कला संस्कृति दल द्वारा मंचित ‘लालच बुरी बला है’ नाटक रही. गौतम धीवर के निर्देशन में मंचित पुरानी लोक कथा पर आधारित उक्त नाटक के कलाकारों ने लकड़हारे की ईमानदारी एवं उसकी देखादेखी सोने-चांदी की कुल्हाड़ी पाने के लालच में अपनी कुल्हाड़ी नदी में फेंकने वाले दूसरे लकड़हारे की अपनी कुल्हाड़ी भी गंवाने की कथा के संदेश को दर्शकों तक बखूबी पहुंचाया. इससे पूर्व हरिवल्लभ सिंह ‘आरसी’, अरुण तिवारी, डॉ नर्मदेश्वर पांडेय, मुरलीधर केडिया, विमल जालान आदि ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर नाट्य उत्सव का उद्घाटन किया. मौके पर वक्ताओं ने आयोजन एवं उसके महत्व की चर्चा करते हुए तुलसी भवन के आयोजन की प्रशंसा की. वरीय रंग कर्मियों, हरि मित्तल एवं कृष्णा सिन्हा ने आज प्रस्तुत तीनों नाटकों के निर्देशकों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. सभी ने रंगमंच व रंगमच कर्मियों के उत्थान के लिए सामूहिक आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें