23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाइचारे व एकता का दिया संदेश

भाइचारे व एकता का दिया संदेशफ्लैग : गोलमुरी संत जोसेफ चर्च हाल में सर्वधर्म क्रिसमस मिलन समारोहफोटो- उमाशंकर दूबे की लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोलमुरी संत जोसेफ चर्च प्रेक्षागृह में शनिवार को सर्वधर्म क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें हिंदू, मुसलिम, सिख व इसाई समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से क्रिसमस मनाकर भाइचारे […]

भाइचारे व एकता का दिया संदेशफ्लैग : गोलमुरी संत जोसेफ चर्च हाल में सर्वधर्म क्रिसमस मिलन समारोहफोटो- उमाशंकर दूबे की लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर गोलमुरी संत जोसेफ चर्च प्रेक्षागृह में शनिवार को सर्वधर्म क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें हिंदू, मुसलिम, सिख व इसाई समुदाय के लोगों ने सामूहिक रूप से क्रिसमस मनाकर भाइचारे व एकता का परिचय दिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिशप स्वामी फेलिक्स टोप्पो, विशिष्ट अतिथि बाबू नाग, चंद्रशेखर मिश्रा, मंसूर अली, इंद्रजीत सिंह, स्वामी विश्वरूपानंद, बेली बोधनवाला, जीएन सिंह व सरदार शैलेंद्र सिंह मौजूद थे. समारोह की शुरुआत अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप जलाकर व केके काटकर कर की. इस मौके पर बिशप स्वामी फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि परमपिता परमेश्वर हम सबों को अथाह प्रेम करते हैं. इसलिए उन्होंने हम सबों के बीच अपने पुत्र यीशु को उद्धार करने के लिए भेजा. हम सभी को परमपिता का हमेशा आभार जताना चाहिए. प्रभु की इच्छा है कि ही धरती पर रहने वाले सभी लोग आपस में भाइचारे व प्रेम से रहें. एक-दूसरे के सुख-दुख में परस्पर हाथ बंटायें. इससे पहले फादर डेविड ने अतिथि व कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों का स्वागत किया. रिचर्ड पिंटो ने ओपनिंग प्रेयर की. मर्सी ग्रुप की महिलाओं ने वेलकम डांस किया. गोलमुरी मिल्लत उर्दू स्कूल के बच्चों ने नाटक प्रस्तुत कर बुजुर्गों को सम्मान देने का पाठ पढाया. वहीं, सिख समुदाय की महिलाओं ने भजन कीर्तन प्रस्तुत किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें