19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाफार्ज : 10 साल में नहीं हो सकी कोई नियुक्ति

लाफार्ज : 10 साल में नहीं हो सकी कोई नियुक्ति-उत्पादन तेजी से बढ़ा पर कर्मचारियों की संख्या घटी -पहले 422 कर्मचारी 1.43 एमटी उत्पादन होता था, अब 123 कर्मचारी पर 4.0 एमटी हो रहा है उत्पादन संवाददाता, जमशेदपुर कुशल प्रबंधन और उच्च तकनीक के इस्तेमाल से लाफार्ज (पूर्व में टाटा स्टील सीमेंट) कंपनी में उत्पादन […]

लाफार्ज : 10 साल में नहीं हो सकी कोई नियुक्ति-उत्पादन तेजी से बढ़ा पर कर्मचारियों की संख्या घटी -पहले 422 कर्मचारी 1.43 एमटी उत्पादन होता था, अब 123 कर्मचारी पर 4.0 एमटी हो रहा है उत्पादन संवाददाता, जमशेदपुर कुशल प्रबंधन और उच्च तकनीक के इस्तेमाल से लाफार्ज (पूर्व में टाटा स्टील सीमेंट) कंपनी में उत्पादन में तो तेजी से वृद्धि हुई, लेकिन पिछले 10 वर्षों में कर्मचारी ग्रेड में नियोजन नहीं के बराबर हुआ है. बोनस या ग्रेड के समय कर्मचारी पुत्रों के नियोजन का मामला तो उठता रहा पर इसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका. लाफार्ज ने जब टाटा स्टील सीमेंट से कंपनी खरीदी थी, उस वक्त उसमें 422 कर्मचारी थे अौर उत्पादन क्षमता 1.43 एमटी थी. वर्तमान में उत्पादन क्षमता चार एमटी हो गयी है पर स्थायी कर्मचारियों की संख्या घटकर 123 ही रह गयी है. कंपनी ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए नयी तकनीक वाली कई मशीनें लगायी है.1 जनवरी से लंबित हो जायेगा ग्रेड रिवीजनलाफार्ज कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन 1 जनवरी 2016 से लंबित हो जायेगा. कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन के लिए अमूनन यूनियन की अोर से 4-5 माह पूर्व प्रबंधन को चार्टर अॉफ डिमांड सौंप दिया जाता है पर यूनियन की अोर से इस बार मात्र पांच दिन पहले चार्टर अॉफ डिमांड दिया गया. प्रबंधन ने दिया था कर्मचारी पुत्रों के नियोजन का प्रस्ताव लाफार्ज प्रबंधन ने छह माह पूर्व यूनियन को कर्मचारी पुत्रों के नियोजन का प्रस्ताव दिया था, पर यूनियन को वह प्रस्ताव नहीं जंचा और उसमें सुधार के लिए प्रबंधन को भेज दिया गया, पर अभी तक वह संशोधित होकर नहीं आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें