‘मैं तो आज झूम के नाचूं मां के जगराते में…’ (ऋषि)साकची हंडी लाइन में सजा मां दुर्गा का भव्य दरबारपप्पू सरदार ने आयोजित किया मां का भव्य जागरणजमशेदपुर. साकची बाजार हंडी लाइन स्थित बसंत कांप्लेक्स (मनोहर चाट) के पास सिने तारिका माधुरी दीक्षित के नाम पर श्रद्धा पूर्वक मां दुर्गा का जागरण आयोजित किया गया. पप्पू सरदार की ओर से आयोजित अनुष्ठान की शुरुआत पुरोहित संतोष कुमार त्रिपाठी ने पूजा कर की. भगवती जागरण समिति के कथा वाचक इंद्रराज छाबड़ा के नेतृत्व में कलाकारों ने गणेश वंदना से भजन संध्या की शुरुआत की. ‘मेरे लाडले गणेश प्यारे-प्यारे…’ भजन के पश्चात हनुमान वंदना ‘हे दुख भंजन, मारुति नंदन…’ की प्रस्तुति के बाद माता दुर्गा के चरणों में भजनों की वर्षा आरंभ की गयी. ‘जागरण है आज मइया तुमको आना है…’, ‘तेरा किसने सजाया दरबार मं, बड़ा प्यारा लगे…’, ‘मइया शेरों वाली की…’, ‘मेला मइया का आंदा है हर साल…’, ‘आज सजा है शेरावाली का सुंदर सा दरबार…’, ‘मैं तो आज झूम के नाचूं मां के जगराते में…’, आदि भजनों पर श्रद्धालु भक्त देर रात तक भक्त झूमते रहे. इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में मुख्य रूप से पप्पू सरदार, हबल सिंह, संदीप अग्रवाल, राजू सरदार, यादव प्रमाणिक, गुरुचरण, अमरेन्द्र कुमार, सपन, राजू आदि का महत्वपुर्ण योगदान रहा.
BREAKING NEWS
Advertisement
ह्यमैं तो आज झूम के नाचूं मां के जगराते में…ह्ण
‘मैं तो आज झूम के नाचूं मां के जगराते में…’ (ऋषि)साकची हंडी लाइन में सजा मां दुर्गा का भव्य दरबारपप्पू सरदार ने आयोजित किया मां का भव्य जागरणजमशेदपुर. साकची बाजार हंडी लाइन स्थित बसंत कांप्लेक्स (मनोहर चाट) के पास सिने तारिका माधुरी दीक्षित के नाम पर श्रद्धा पूर्वक मां दुर्गा का जागरण आयोजित किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement