कपाली : चार कारतूस के साथ दो पकड़ाये, चोरी की चार बाइक बरामद…..फोटो : 24 चांडिल 1– जानकारी देते एसडीपीओ व गिरफ्तार अभियुक्त और 2– बरामद बाइक.प्रतिनिधि, चांडिल.कपाली पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक (जेएच 05 टी 4335) के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चार जिंदा कारतूस भी मिला है. यह जानकारी चांडिल के एसडीपीओ संदीप भगत ने दी. कपाली ओपी में आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री भगत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में कपाली ओपी क्षेत्र के डांगरडीह, कबीरनगर ऊपर मसजिद के शेख रियाजुद्दीन उर्फ छोटू और जुगसलाई गौरी शंकर रोड शिव मंदिर के निकट रहने वाले शमीम अली शामिल हैं. पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की है. जिसमें बाइक संख्या जेएच 05 एएच 8549, जेएच 05 एसी 5061, जेएच 05 एस 6720 शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि कपाली ओपी प्रभारी वीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान बाइक सवार दो युवक भागने लगे. पुलिस ने दोनों को दौड़ा कर पकड़ा. जांच के बाद बाइक चोरी का निकला और दोनों युवक अपराधी निकले. श्री भगत ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके है. शेख रियाजुद्दीन 2009 में कपाली से ही चोरी के मामले में और 2012 में साकची थाना से मारपीट कर लूटने के मामले में जेल जा चुका है. जबकि शमीम अली कदमा और जुगसलाई थाना से चोरी के मामले मेें जेल जा चुका है. इस दौरान कपाली ओपी प्रभारी वीर कुमार भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कपाली : चार कारतूस के साथ दो पकड़ाये, चोरी की चार बाइक बरामद…..
कपाली : चार कारतूस के साथ दो पकड़ाये, चोरी की चार बाइक बरामद…..फोटो : 24 चांडिल 1– जानकारी देते एसडीपीओ व गिरफ्तार अभियुक्त और 2– बरामद बाइक.प्रतिनिधि, चांडिल.कपाली पुलिस ने वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक (जेएच 05 टी 4335) के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चार जिंदा कारतूस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement