जमशेदपुर: पेट्रोलियम कंपनियों ने डोमेस्टिक और कमर्शियल दोनों तरह के गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है. ताजा बढ़ोतरी के बाद अब उपभोक्ताओं को दसवां नन सब्सिडीवाला सिलिंडर 1095 के मुकाबले नये दर 1107 रुपये में मिलेगा.
पेट्रोलियम कंपनियों ने पुराने दर में 66.50 पैसे की बढ़ोतरी कर दी है. जबकि सब्सिडीवाले सिलिंडर पूर्व की तरह 433.50 रुपये में ही मिलेंगे. 19 किलोवाले कॉमर्शियल सिलिंडर की कीमत 1871.50 रुपये के मुकाबले 4.50 रुपये बढ़ कर 1876 रुपये में मिलेंगे.
इसी तरह पांच किलो सब्सिडीवाले सिलिंडर की कीमत अब 397 रुपये जबकि नन सब्सिडीवाला सिलिंडर अब 508 रुपये में मिलेगा. 47.5 किलोवाले सिलिंडर पहले के 4426 रुपये के मुकाबले 4689 रुपये कर दी गयी है.