इस दौरान तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा. शुक्रवार की दाेपहर दाे बजे से आमसभा होगी, जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन और पार्टी के कई नेता हिस्सा लेंगे. सभी संयाेजक मंडलियां कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी. इसकी जानकारी बुधवार को उलियान में आयाेजित प्रेस कांफ्रेंस में जिलाध्यक्ष रामदास साेरेन आैर स्मारक समिति के अध्यक्ष लालटू महताे ने दी. उन्होंने बताया कि 25-27 दिसंबर तक झारखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. 25 की सुबह आठ बजे बच्चे प्रभात फेरी निकालेंगे. प्रेस कांफ्रेंस में माेहन कर्मकार, गुरमीत सिंह गिल, महावीर मुर्मू, गाेपाल महताे, कालीपदाे गाेराई, भीम महताे, हिमांशु महताे, गितेश कुमार, हरदेव सिंह, गाेविंद थापा, साेना पांडेय, वेकेंट प्रसाद राव, राज लकड़ा भी माैजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शहीद निर्मल महताे की 65वीं जयंती कल, तैयारी पूरी हेमंत पहुंचेंगे आमसभा में
जमशेदपुर: झामुमाे के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महताे की 65वीं जयंती समाराेह शुक्रवार काे उलियान स्थित समाधि स्थल पर मनायी जायेगी. इस दौरान तीन दिवसीय कार्यक्रम होगा. शुक्रवार की दाेपहर दाे बजे से आमसभा होगी, जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन और पार्टी के कई नेता हिस्सा लेंगे. […]
जमशेदपुर: झामुमाे के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष शहीद निर्मल महताे की 65वीं जयंती समाराेह शुक्रवार काे उलियान स्थित समाधि स्थल पर मनायी जायेगी.
राजीव महताे काे हटाया. शहीद निर्मल महताे स्मारक समिति से राजीव कुमार महताे काबलू काे हटा दिया गया है. समिति की मुख्य संरक्षक सविता महताे, अध्यक्ष लालटू महताे, सचिव विनय महताे की देखरेख में कार्यक्रम होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement