चित्रांश से कोलाज मेकिंग में दिखायी प्रतिभा (दूबेजी 15, 16) – व्हील्स के रंग में रंगे विभिन्न स्कूलों के 4300 बच्चेसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को क्लब में आयोजित व्हील्स-2015 के समापन समारोह में बुधवार को कला के रंगों की छटा बिखरी. करीब 4300 स्कूली बच्चों ने कई प्रतियोगिताअों में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ क्लैस अॉफ बैंड के साथ हुआ. इसमें रांची, पटना, जमशेदपुर के 15 रॉक बैंड ने अपने धुन से सबको मुग्ध कर दिया. इस पर युवा जमकर थिरके. इसी माहौल में ग्रुप डांस अॉल फॉर वन का आयोजन हुआ. इसमें करीब 19 टीमों ने हिस्सा लिया. टेल्को के सभी स्कूलों के साथ-साथ स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. वहीं कला मंच चित्रांश के जरिये बच्चों ने कोलाज मेकिंग में प्रतिभा दिखायी. प्रतियोगिता में बच्चों को अखबार दिये गये, जिसके छोटे-छोटे टुकड़ों से बच्चों ने अपनी कल्पना को रूप दिया. बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जीटी क्लब चेयरमैन एवं टाटा मोटर्स के जीएम मानस मिश्रा उपस्थित रहे. दूसरे राउंड में बच्चों के लिए क्विज हुआ. भौतिकी विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गये. मंच पर अंग्रेजी बीट पर 30 से अधिक प्रतिभागियों ने सोलो नृत्य किया. वहीं केस स्टडी राउंड में बच्चों को कंपनी से जुड़ने एक खास मौका मिला. बच्चों को कंपनी से आये प्रतिनिधि ने कंपनी व प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी दी. बच्चों ने अलग-अलग ग्रुप में एक -एक केस स्टडी पर प्रोजेक्ट पेश किया गया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में गली क्रिकेट व फुटबॉल गेम काफी उत्साहबर्द्धक रहा. वहीं कंप्यूटर आधारित गेम्स में बच्चे शामिल हुए. प्रतियोगिता में जज के रूप में टाटा मोटर्स के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. सभी प्रतियोगिता के विजयी की घोषणा जनवरी-2016 के प्रथम सप्ताह में किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
चत्रिांश से कोलाज मेकिंग में दिखायी प्रतिभा (दूबेजी 15, 16)
चित्रांश से कोलाज मेकिंग में दिखायी प्रतिभा (दूबेजी 15, 16) – व्हील्स के रंग में रंगे विभिन्न स्कूलों के 4300 बच्चेसंवाददाता, जमशेदपुर टेल्को क्लब में आयोजित व्हील्स-2015 के समापन समारोह में बुधवार को कला के रंगों की छटा बिखरी. करीब 4300 स्कूली बच्चों ने कई प्रतियोगिताअों में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ क्लैस अॉफ बैंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement