28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज आधी रात प्रभु यीशु लेंगे अवतार

आज आधी रात प्रभु यीशु लेंगे अवतार फ्लैग::: गिरजा घर सज कर तैयार, मसीही पहुंचेंगे गिरजाघर, लेंगे चरनी का शुभ आशीषफाेटाे आ सकता है चर्च का सजा हुआ कालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरदुनिया को प्रेम व शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु मसीह मान्यताओं के अनुसार 24 दिसंबर की मध्य रात्रि के ठीक बाद इस […]

आज आधी रात प्रभु यीशु लेंगे अवतार फ्लैग::: गिरजा घर सज कर तैयार, मसीही पहुंचेंगे गिरजाघर, लेंगे चरनी का शुभ आशीषफाेटाे आ सकता है चर्च का सजा हुआ कालाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरदुनिया को प्रेम व शांति का संदेश देने वाले प्रभु यीशु मसीह मान्यताओं के अनुसार 24 दिसंबर की मध्य रात्रि के ठीक बाद इस पृथ्वी पर अवतार लेंगे. इसके साथ ही पूरा ईसाई समाज खुशियों से झूम उठेगा. इस रात काे वॉच नाइट के रूप में भी जाना जाता है. संत जोसेफ चर्च, गोलमुरी व बेल्डीह बैप्टिस्ट चर्च आदि में प्रार्थना सभाएं शुरू हो जायेंगी, जिनसे वातावरण गूंजने लगेंगे. लोग एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां देंगे और उपहार भेंट करेंगे. गिरजाघराें में विशेष रूप से तैयारी की गयी है. चरनियां तैयार की गयी हैं. उनमें आकर्षक सज्जा की गयी है. शहर के सभी चर्चों के साथ ही लोगों के घर-प्रतिष्ठान तक सजकर तैयार हो चुके हैं. लोगों ने क्रिसमस ट्री सजा रखे हैं. घरों को आकर्षक विद्युत सज्जा और स्टार आदि से सजा दिया है. प्रभु के आगमन का संदेश दे रहे कैरल संगीतईसाई समाज कैरल संगीत की धुनों पर थिरकने लगा है. शहरों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बच्चों से लेकर बड़ों तक की कैरल मंडलियां ईसाई समाज के लोगों के बीच पहुंचने लगी हैं. इस संगीत के जरिये विश्वासियों को बताया जा रहा है कि प्रभु यीशु के अवतरित होने में अब और अधिक देर नहीं है. कैरल संगीत गाने वाली कई मंडलियां हैं, जो शहर के टेल्को, सीतारामडेरा, बिष्टुपुर, कदमा व आदित्यपुर आदि इलाकों में प्रभु यीशु के अवतार लेने का संदेश देती घूम रही हैं. मान्यता है कि प्रभु यीशु के जन्म लेने से पहले फरिश्तों ने उनकी माता मरियम और पिता युसूफ को यह संकेत दिया था कि यीशु अवतरित होने वाले हैं. हाउस अॉफ प्रेयर की सर्विस आजबिरसानगर आजाद पथ में गुरुवार काे हाउस अॉफ प्रेयर द्वारा नाइट वॉच सर्विस का आयाेजन किया गया है. आयोजन में राैनस दास ने बताया कि पास्टर साउल कंडुलना मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे. रात 10-12 बजे तक प्रार्थनासभा का आयाेजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें