बर्मामांइस : रफ्तार में गुजरते हैं ओवर लोड हाइवा संवाददाता, जमशेदपुर हाइवा ट्रकों की स्पीड शहर से गुजरते वक्त भी कम नहीं रहती, न ही इन पर तिरपाल ढंके हुए होते हैं. ड्राइवर भी नौसीखिया और कम उम्र के नजर आते हैं. घटना-दुर्घटना कर ये फरार हो जाते हैं. बर्मामांइस क्षेत्र में ओवर लोड चल रहे हाइवा वाहनों ने सड़कों की हालात बिगड़ दी है. आयरन ओर, फ्लाई ऐश, गिट्टी, बालू, काेयला आदि हाइवा में ओवर लोड चलने से हर कदम पर धूल उड़ रहे हैं. वहीं सड़कों की दुर्गति हो रही है. बर्मामांइस माल गोदाम, लालबाबा क्षेत्र में हर कदम पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं. यहां से सड़क पर गड्ढों से भरा सफर शुरू हो जाता है. बर्मामांइस स्टार टॉकीज से कैरेज कॉलोनी तक जाने वाले सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. ऐसा ही कुछ हाल लालबाबा गोदाम तक आने वाले सड़क की है. ट्यूब गेट से थोड़ा आगे ठीक ऐसी ही स्थिति सड़क की है. सैकड़ों की संख्या में चल रहे अधिकांश गाड़ियों में नंबर प्लेट स्पष्ट नहीं दिखता और ना ही ऐसे वाहनों, ड्राइवर और उनके मालिक स्थानीय होते हैं. धुल से चलना हुआ मुश्किल बर्मामांइस टैक्सी स्टैंड से लेकर सुनसुनिया मोड़, ट्यूब गेट से लेकर टीटीएस एवं स्टेशन माल गोदाम तक जाने वाले सड़क पर हाइवा वाहन दौड़ने से धुल उड़ता है. जिससे राहगीरों के साथ छोटे वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार हो चुका है हादसा हाइवा वाहन से गिरे डस्ट, बालू सड़क पर गिरने से कई बार हादसे हो चुके है. सड़क पर डस्ट, बालू गिरा होने से ब्रेक लेते ही वाहन स्लिप हो जाते है. इससे आये दिन दुर्घटना होती है. हाइवा चलने के बाद सड़क पर ट्रांसपोर्टर पानी का छिड़काव नहीं कराते है. जो धुल उड़ने का मूल कारण है.
BREAKING NEWS
Advertisement
बर्मामांइस : रफ्तार में गुजरते हैं ओवर लोड हाइवा
बर्मामांइस : रफ्तार में गुजरते हैं ओवर लोड हाइवा संवाददाता, जमशेदपुर हाइवा ट्रकों की स्पीड शहर से गुजरते वक्त भी कम नहीं रहती, न ही इन पर तिरपाल ढंके हुए होते हैं. ड्राइवर भी नौसीखिया और कम उम्र के नजर आते हैं. घटना-दुर्घटना कर ये फरार हो जाते हैं. बर्मामांइस क्षेत्र में ओवर लोड चल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement