28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मस्ती में मनेगा नया साल

मस्ती में मनेगा नया साल वर्ष 2015 की विदायी और 2016 के स्वागत को लेकर शहर के क्लबों, होटलों और रेस्टोरेंट्स में खास तैयारियां चल रही हैं. कहीं पर डीजे नाइट का आयोजन किया जा रहा है, तो कहीं पर लाइव कंसर्ट होगा. खाने-पीने की भी व्यवस्था उत्तम रहेगी. 31 दिसंबर की रात को यादगार […]

मस्ती में मनेगा नया साल वर्ष 2015 की विदायी और 2016 के स्वागत को लेकर शहर के क्लबों, होटलों और रेस्टोरेंट्स में खास तैयारियां चल रही हैं. कहीं पर डीजे नाइट का आयोजन किया जा रहा है, तो कहीं पर लाइव कंसर्ट होगा. खाने-पीने की भी व्यवस्था उत्तम रहेगी. 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने के लिए लोगों ने अभी से ही आयोजनों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की कवायद शुरू कर दी है. यानी, लोग आयोजकों की तैयारी को देखते हुए अपने लिए एडवांस बुकिंग भी करा रहे हैं. यहां तक कि मोहल्लों में भी आयोजनों को लेकर युवाओं की टोली तैयारियों में जुट गयी है. पुलिस-प्रशासन भी सुरक्षा व व्यवस्था को लेकर अपनी तैयारी में जुट गयी है. शहर में होने वाले आयोजनों पर पेश है लाइफ @ जमशेदपुर की यह रिपोर्ट… लाइव कंसर्ट व डीजे की धुन पर थिरकेंगे युवान्यू इयर सेलिब्रेशन को लेकर होटलों व रिसॉर्ट में तैयारियां जोरों पर हैं. कहीं लाइव कंसर्ट का आयोजन होगा, तो कहीं डीजे की धुन पर युवा थिरकते दिखायी देंगे. लोग न्यू इयर सेलिब्रेशन को अच्छे से इंज्वाय कर सकें, इसके लिए पूरा बंदोबस्त किया जा रहा है. कई रिसाॅर्ट में बाहर से कलाकारों को बुलाया जा रहा है. अभी से ही लाइटनिंग व डेकोरेशन की तैयारियां शुरू हो गयी हैं.अलग-अलग थीम के साथ कपल्स को डिस्काउंटशहर में अलग-अलग जगहों पर थीम बेस्ड पार्टी का आयोजन किया जा रहा है. इसमें गाला डिनर विद अनलिमिटेड ड्रिंक-डीके, डीजे-डांस पार्टी, बैंड परफॉर्मेंस व लाइव ऑर्केस्ट्रा आदि शामिल हैं. न्यू इयर के दौरान कई रिसॉर्ट में कपल्स को खास ऑफर्स दिये जा रहे हैं. उन्हें रेट पर छूट दी जा रही है. इसके अलावा कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर केवल कपल्स की ही एंट्री होगी. यहां म्यूजिक के साथ-साथ खानपान के बेहतर इंतजाम किये जायेंगे.डीजे की धुन पर होगा डांसशहर के बाहर हाइवे पर भी मस्ती के भरपूर इंतजाम किये गये हैं. हाइवे किनारे बने रिसॉर्ट में अच्छी-खासी भीड़ होती है. कई होटलों में कोलकाता के डीजे की बुकिंग की गयी है, जो अपने रॉक म्यूजिक से लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर देंगे. यहां स्पेशल डिनर का भी बंदोबस्त किया गया है. इसमें बच्चों की पसंद के हिसाब से डिश होने के साथ-साथ बड़ों का भी पूरा ख्याल रखा गया है.क्लबों में सजेगी गीत की महफिलगोलमुरी क्लब, बेल्डीह क्लब के साथ-साथ शहर के तमाम क्लबों में भी पार्टी की रौनक होगी. यह मौका उस वक्त और भी खास हो जायेगा, जब लाइव म्यूजिक की धुन पर युवा थिरकेंगे. इसको लेकर शहर के बाहर से प्रोफेशनल सिंगर्स को बुक कर लिया गया है. इस दौरान प्रोफेशनल डांसर्स का जलवा भी देखने को मिलेगा.लाइव म्यूजिक के लिए बैंड बुकन्यू इयर के मौके पर शहर के बैंड ग्रुप की भी चांदी है. शहर के कई रेस्टोरेंट में न्यू इयर सेलिब्रेशन के लिए प्रोफेशनल बैंड ग्रुप को बुक किया गया है. इसमें शहर के बैंड ग्रुप्स के साथ-साथ बाहर के कलाकारों को भी बुलाया गया है.कहीं केक कटिंग तो कहीं क्रैकर्स के साथ होगा आगाजन्यू इयर को सेलिब्रेट करने के साथ रात 12 बने के पल को अनमोल बनाने के मकसद से ही अलग-अलग जगहों पर यूनिक तैयारियां की गयी हैं. कई रेस्टोरेंट में 12 बजने से पहले केक कटिंग कर पल को सेलिब्रेट किया जायेगा. वहीं उन रिसॉर्ट की बात की जाये, जहां काफी स्पेस है, वहां पर क्रैकर्स से न्यू इयर का आगाज होगा.टेस्ट में भी है ट्वीस्टलोग अपने-अपने प्रकार से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. कोई डीजे की धुन पर नाच गाकर व झूमकर न्यू इयर मनाता है, तो कई अपने परिजनों के संग डिनर का लुत्फ उठाता है. शहर के होटलों में बच्चों से लेकर बड़ों की पसंद को ध्यान में रखते हुए इंतजाम किये गये हैं. कई रेस्टोरेंट में इस दिन को लेकर मेन्यू में बदलाव किया गया है.बच्चों के मनोरंजन का भी होगा बंदोबस्तबच्चे भी इस दिन जी भर कर इंज्वाय कर सकें व खूब मस्ती करें, इसके लिए खास अरेंजमेंट किये गये हैं. शहर के एम्यूजमेंट पार्क व प्ले स्टेशन पर भी खास व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें