पलामू का अपराधी साकची हीरा लॉज से गिरफ्तारपुलिस ने हीरा लॉज में छापेमारी कर दबोचासाथी की निशानदेही पर पुलिस को मिली सफलतावरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला पुलिस को रविवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने पलामू के अपराधी विजय कुमार चंद्रा को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक घंटे तक साकची कालीमाटी के सिद्धू लॉज तथा हीरा लॉज में छापेमारी की. सिद्धू लॉज में पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. पुलिस टीम हीरा लॉज पहुंची, तो वहां कमरा नंबर 18 में विजय हाथ लगा. पुलिस को देखकर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. उसके पास से पिस्टल बरामद की गयी है. पुलिस ने एक अन्य होटल से पकड़ाये युवक की निशानदेही पर विजय को गिरफ्तार किया है. होटल मैनेजर के मुताबिक 17 दिसंबर को विजय होटल में ठहरने आया था. रोजाना वह सुबह में होटल से निकल जाता था और देर शाम लौटता था. विजय ने पुलिस को बताया है कि उसके कई साथी शहर में ठहरे हुए हैं. जिसकी तलाश में पुलिस अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस टीम में साकची थाना प्रभारी, गोविंदपुर थाना प्रभारी समेत काफी संख्या में पुलिस बल मौजदू थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
पलामू का अपराधी साकची हीरा लॉज से गिरफ्तार
पलामू का अपराधी साकची हीरा लॉज से गिरफ्तारपुलिस ने हीरा लॉज में छापेमारी कर दबोचासाथी की निशानदेही पर पुलिस को मिली सफलतावरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला पुलिस को रविवार की रात बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस टीम ने पलामू के अपराधी विजय कुमार चंद्रा को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक घंटे तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement