जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबरों ने गुरुवार को क्वार्टर एक्सटेंशन के मसले पर यूनियन की रिक्वीजिशन मीटिंग की. यूनियन सभागार में पूर्व उपाध्यक्ष गुलाम मोइनुद्दीन के नेतृत्व में बुलायी गयी इस बैठक में 50 कमेटी मेंबर शामिल हुए.
सुबह 11 बजे शुरू हुई मीटिंग डेढ़ घंटे तक चली. इसमें नौ कमेटी मेंबरों ने प्रस्ताव रखे, जिन्हें अन्य ने रजामंदी दे दी. इसके बाद प्रस्ताव पारित किये गये.
इस दौरान यूनियन के उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, सुबोध श्रीवास्तव, अरविंद पांडेय तथा पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय मौजूद थे.
टॉप थ्री प्रबंधन से बात करे
बैठक में तय किया गया कि यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह, महामंत्री बीके डिंडा, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू को प्रस्ताव सौंपा जायेगा कि वे क्वार्टर एक्सटेंशन मुद्दे पर कंपनी प्रबंधन से बात कर स्थायी समाधान निकालेंगे.