Advertisement
आप इस उम्र में श्रम न करें, सरकार तालाब बनायेगी
अपने खेतों के लिए तीन साल से मेहनत कर रहे अतुल सिंह के घर पहुंची सरकारी टीम, कहा पटमदा : अपने खेतों को हरा-भरा बनाने के लिए 85 वर्षीय अतुल सिंह द्वारा तीन साल से तालाब खोदे जाने की जानकारी मिलते ही शनिवार की शाम चार बजे राज्य सरकार की टीम पटमदा के लावा पंचायत […]
अपने खेतों के लिए तीन साल से मेहनत कर रहे अतुल सिंह के घर पहुंची सरकारी टीम, कहा
पटमदा : अपने खेतों को हरा-भरा बनाने के लिए 85 वर्षीय अतुल सिंह द्वारा तीन साल से तालाब खोदे जाने की जानकारी मिलते ही शनिवार की शाम चार बजे राज्य सरकार की टीम पटमदा के लावा पंचायत के गाड़ीग्राम पहुंची. टीम ने अतुल सिंह के घर व तालाब का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ‘प्रभात खबर’ में शनिवार को छपी रिपोर्ट के आधार पर पहुंचे थे.
उन्होंने उपविकास आयुक्त विनोद कुमार व बीडीअो सच्चिदानंद महतो को फोन कर गाड़ीग्राम बुलाया गया. बीडीअो चुनाव कार्य में जुटे थे, इस कारण पटमदा बीपीअो सुनील कुमार सिंह गाड़ीग्राम पहुंचे. डीडीसी विनोद कुमार ने अतुल सिंह को समझाया कि उन्हें इस उम्र में इस तरह का श्रम करने की अावश्यकता नहीं है. प्रशासन उनके लिए तालाब निर्माण करायेगा. डीडीसी ने कहा कि उक्त जगह पर पत्थर होने के कारण मनरेगा से तालाब निर्माण का कार्य नहीं हो सकता है. इसके बावजूद बुजुर्ग की मांग पूरा करने के लिए वैकल्पिक उपाय किये जायेंगे. मौके पर मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के सचिवालय सहायक हेम नारायण सिंह, पटमदा कॉलेज के प्राचार्य पंचानंद दास, किशोर कुमार, मुरारी कुमार, उत्तम कुमार, सुवल चंद्र दास, वीरेंद्र सिंह समेत की ग्रामीण उपस्थित थे.
बाबा! मेरे खेतों के लिए तालाब बनाना जरूरी है : अतुल
टीम ने अतुल सिंह के छोटे बेटे (इंटर तक पढ़ा-लिखा) को धानचटानी स्थित गुरुकुल से छह माह का कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवेश दिलाने का आश्वासन दिया. जबकि अतुल सिंह को ब्लॉक प्रशासन की ओर से रविवार को धोती व कंबल प्रदान किया जायेगा.
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार ने अतुल सिंह के परिवार को सरकारी योजनाअों से मिलने वाले इंदिरा आवास, पेंशन आदि की जानकारी ली. श्री कुमार ने कहा कि अतुल सिंह के खेत में चापाकल के लिए संबंधित विभाग और तालाब निर्माण के लिए टीएसआरडीएस से बात करेंगे. सरकारी टीम पहुंचने से अतुल सिंह उत्साहित दिखे. उन्होंने टीम से कहा- बाबा मेरे खेतों को हरा-भरा बनाने के लिए तालाब का निर्माण जरूरी है. जैसे भी हो तालाब बनाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement