जेपीएस बना अोवरअॉल विजेता -चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में एनुअल आर्ट कैंप रेंबो का आयोजन, 15 स्कूलों ने लिया हिस्साफोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में शनिवार को स्कूल के आर्ट क्लब की अोर से एनुअल आर्ट कैंप रेन्बो का आयोजन किया गया. इसमें चिन्मया विद्यालय के छात्रों के अलावा शहर के अलग-अलग 15 निजी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. उन्होंने फेस पेंटिग, पोस्टल मेकिंग, कोलार्ज मेकिंग समेत कई अन्य इवेंट के जरिये अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. अंत में जेपीएस को अोवरअॉल चैंपियन घोषित किया गया. कार्यक्रम में जज कमल चक्रवर्ती अौर अशोक मैती ने अपने-अपने मापदंडों पर बच्चों की प्रतिभा को परखा. इस मौके पर मुख्य अतिथि डीबीएमएस इंगलिश स्कूल के ज्वाइंट चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आज अॉल राउंडर बनने का दौर है. आज की यह जरूरत है कि विद्यार्थी को एकेडमिक ज्ञान के साथ ही कलात्मक ज्ञान भी हो. इस कड़ी में इस तरह के आयोजन के महत्वों पर उन्होंने बल दिया. कार्यक्रम में प्रिंसिपल मिक्की सिंह के साथ ही आर्ट टीचर तमाल सेन की भूमिका अहम रही. अंत में सबों को पुरस्कृत किया गया. फेस पेंटिंग 1. डीबीएमएस कदमा, 2. चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क, 3. सेंट्रल पब्लिक स्कूल आदित्यपुर पोस्टल मेकिंग 1. जेपीएस बारीडीह, 2. डीएवी बिष्टुपुर, 3. जुस्को स्कूल साउथ पार्क कोलार्ज मेकिंग 1. जेपीएस, 2. विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को, 3. श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर टैटू मेकिंग1. सेंट्रल पब्लिक स्कूल, 2. वेली व्यू स्कूल, 3. संत मेरीज इंगलिश स्कूल रंगोली मेकिंग 1. वेली व्यू स्कूल, 2. चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क, 3. डीएवी बिष्टुपुर फ्रूट एंड वेजीटेबल आर्ट 1. जेपीएस, 2. केपीएस गम्हरिया, 3. डीबीएमएस कदमा
BREAKING NEWS
Advertisement
जेपीएस बना ओवरअॉल विजेता
जेपीएस बना अोवरअॉल विजेता -चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में एनुअल आर्ट कैंप रेंबो का आयोजन, 15 स्कूलों ने लिया हिस्साफोटो तिवारी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर चिन्मया विद्यालय साउथ पार्क में शनिवार को स्कूल के आर्ट क्लब की अोर से एनुअल आर्ट कैंप रेन्बो का आयोजन किया गया. इसमें चिन्मया विद्यालय के छात्रों के अलावा शहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement