जमशेदपुर: समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर एमजीएम अस्पताल के पारा मेडिकल स्टूडेंट बुधवार को डीसी कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठ गये. पारा मेडिकल छात्र अजय कुमार ने बताया कि जब तक हम लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो जाता है. तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि अपनी मांगों को लेकर एक सप्ताह से काला बिल्ला लगाकर अस्पताल परिसर में धरना दिया जा रहा था. अस्पताल अधीक्षक व कॉलेज के प्राचार्य व डीसी से भी मिलकर अपनी समस्या को रखा लेकिन किसी के द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
पारामेडिकल छात्र के साथ झारखंड छात्र मोर्चा : भूख हड़ताल का समर्थन करते हुए छात्र मोर्चा उपाध्यक्ष हेमंत पाठक ने कहा कि आंदोलन में हम सभी पारा मेडिकल छात्रों के साथ है. पीएमसीएच धनबाद, रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर तीनों जगह हजारों की संख्या में विद्यार्थी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि पढ़ना है तो पढ़ो नहीं तो छोड़कर चले जाओ. यह बोलना किसी मंत्री को शोभा नहीं देता है.अभी पूरे झारखंड में पारा मेडिकल, डॉक्टर व अन्य स्टाफ की काफी कमी है. इस तरह से और कमी हो जायेगी.
क्या है समस्या : छात्र अजय कुमार ने बताया कि वे लोग यहां ट्रेनिंग लेने आये हैं, पर ट्रेनिंग देने वाला कोई नहीं है. बिना ट्रेनिंग दिये उनसे काम कराया जा रहा है. कॉलेज की ओर से इसकी एवज में कोई भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. पारा मेडिकल विद्यार्थियों के लिए क्लास रूम, पुस्तकालय, आवासीय तक नहीं है.