प्रखंड परिसर में लगी चाय-पकौड़े की दुकान (फोटो हैरी)एनआरएलएम के तहत महिला सशक्तीकरण के लिए महिला एसएचजी को दिया गया स्थानवरीय संवाददाता: जमशेदपुरकरनडीह स्थित जमशेदपुर प्रखंड परिसर में महिला स्वयं सहायता समूह (अंकुर महिला समिति बारीगोड़ा) द्वारा शुक्रवार को चाय-कॉफी, दोसा, पकौड़ा की दुकान खोली गयी. एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने दुकान का उदघाटन किया. इस अवसर पर जमशेदपुर की बीडीअो पारूल सिंह, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, महिला प्रसार पदाधिकारी डॉली अधिकारी अौर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं. कार्यक्रम में रंजना मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एनआरएलएम) के तहत महिला सशक्तीकरण के लिए महिला एसएचजी को व्यवसाय हेतु लोन दिया जाता है. लोन लेकर अंकुर महिला समिति द्वारा दुकान खोलना अच्छा प्रयास है. उदघाटन के साथ ही दुकान का शुुभारंभ कर दिया गया. अकुंर महिला समिति में सचिव हेमंती देवी समेत 11 महिलाएं सदस्य हैं. एनआरएलएम के तहत लोन लेकर महिलाअों द्वारा व्यवसाय शुरू किया गया है. ——————डीडीसी ने दिया था दुकान खोलने का भरोसाएनआरएलएम के तहत जमशेदपुर प्रखंड की महिला एसएचजी को पिछले दिनों चार दिवसीय बुक कीपिंग की ट्रेनिंग दी गयी थी. इस अवसर पर महिलाअों ने डीडीसी से जमशेदपुर प्रखंड परिसर में दुकान खोलने के लिए स्थान उपलब्ध कराने का आग्रह किया था. डीडीसी ने स्थान उपलब्ध कराने का भरोसा दिया था. इसके बाद ही अंकुर महिला समिति को स्थान उपलब्ध कराया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्रखंड परिसर में लगी चाय-पकौड़े की दुकान (फोटो हैरी)
प्रखंड परिसर में लगी चाय-पकौड़े की दुकान (फोटो हैरी)एनआरएलएम के तहत महिला सशक्तीकरण के लिए महिला एसएचजी को दिया गया स्थानवरीय संवाददाता: जमशेदपुरकरनडीह स्थित जमशेदपुर प्रखंड परिसर में महिला स्वयं सहायता समूह (अंकुर महिला समिति बारीगोड़ा) द्वारा शुक्रवार को चाय-कॉफी, दोसा, पकौड़ा की दुकान खोली गयी. एनइपी की निदेशक रंजना मिश्रा ने दुकान का उदघाटन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement