जमशेदपुर: गोवा से पुलिस कस्टडी में जमशेदपुर लाये गये दिलेश्वर महतो के गायब होने के मामले की तफ्तीश में जमशेदपुर में कैंप कर रही सीबीआइ की टीम ने बुधवार को पुलिस पदाधिकारियों से गहन पूछताछ की.
गोलमुरी थाना प्रभारी से लेकर थाना के अन्य पदाधिकारियों और स्टाफ से पूछताछ की गयी.
बताया जाता है कि सीबीआइ उस वक्त के सिटी डीएसपी से भी पूछताछ करेगी. इस मामले में चूंकि, खुद पुलिस आरोपी है, इस कारण सीबीआइ पुलिस की कार्रवाई और उससे जुड़े दस्तावेजों को खंगालने में लगी हुई है. निर्मल गेस्ट हाऊस से ही टीम पूरा कामकाज देख रही है.