एनएच-33 फोरलेनिंग का शिलान्यास जनवरी में – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबहरागोड़ा से माहुलिया तक एनएच-33 चौड़ीकरण (फोरलेन) का शिलान्यास जनवरी में होगा. इसमें केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे. इसकी तिथि 15 जनवरी तय की गयी थी, लेकिन मकर संक्रांति को देखते तिथि में बदलाव करने का निर्णय लिया गया. सांसद विद्युत वरण महतो ने इसे लेकर नितिन गडकरी से मुलाकात की थी. इसके बाद तय किया गया कि इसका शिलान्यास नितिन गडकरी करेंगे. वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे. बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है. ज्ञात हो कि एनएच-33 चौड़ीकरण के लिए 847 करोड़ का टेंडर विभाग ने किया है. तीन नये एनएच का अध्ययन करेगी केंद्र सरकारसांसद विद्युत वरण महतो ने नयी दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राज्य में तीन नये एनएच बनाने की मांग की. उन्होंने चाईबासा से मुसाबनी होते हुए कोईमा से डुमरिया और बांबे चौक तक एनएच बनाने का प्रस्ताव दिया. केंद्रीय मंत्री ने नये सिरे से अध्ययन करने का आश्वासन दिया. इसी तरह पारडीह काली मंदिर से पटमदा होते हुए बंदोवान तक एनएच के रूप में विकसित करने की मांग की. रानीबांध होते हुए दुर्गापुर तक की सड़क को एनएच बनाने का प्रस्ताव दिया गया.
BREAKING NEWS
Advertisement
एनएच-33 फोरलेनिंग का शिलान्यास जनवरी में
एनएच-33 फोरलेनिंग का शिलान्यास जनवरी में – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबहरागोड़ा से माहुलिया तक एनएच-33 चौड़ीकरण (फोरलेन) का शिलान्यास जनवरी में होगा. इसमें केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी शामिल होंगे. इसकी तिथि 15 जनवरी तय की गयी थी, लेकिन मकर संक्रांति को देखते तिथि में बदलाव करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement