करोड़ों का निवेश, अघोषित संपत्ति मिली फ्लैग- कोल्हान के डिप्टी डायरेक्टर (ड्रग) के दो ठिकानों पर निगरानी का छापा- चार फ्लैट के दस्तावेज और रियल स्टेट में निवेश का पता चला- छापेमारी में बरामद दस्तावेज साथ लेकर गयी टीम – सुमंत तिवारी के खिलाफ कई साक्ष्य मिले – आय से अधिक संपत्ति का मामला है दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान के डिप्टी डायरेक्टर (ड्रग) सुमंत कुमार तिवारी के कदमा स्थित दो ठिकानों पर गुरुवार को निगरानी विभाग ने छापेमारी की. इस दौरान विभाग को करोड़ों की अघोषित संपत्ति व बड़े पैमाने पर निवेश का पता चला है. वहीं चार फ्लैट और रियल स्टेट व शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी मिली है. विभाग की टीम कई दस्तावेज लेकर रांची व जमशेदपुर की टीम लौट गयी. जानकारी के अनुसार श्री सुमंत के खिलाफ कई साक्ष्य मिले हैं. कई बैंक एकाउंट व दस्तावेज बरामद निगरानी विभाग के पदाधिकारी सुनील चौधरी के साथ रांची से आयी टीम ने कदमा स्थित विजया हेरिटेज स्थित फ्लैट संख्या 321 और रामनगर स्थित आवास में छापेमारी की. इस दौरान सुमंत कुमार तिवारी घर पर ही थे. उनके घर से कई बैंक एकाउंट व दस्तावेज बरामद किया गया. चार फ्लैटों के दस्तावेज और पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर रियल स्टेट में निवेश की जानकारी मिली है. करोड़ों रुपये की अघोषित संपत्ति का पता चला है. गौरतलब हो कि राज्य सरकार के निगरानी विभाग ने पिछले दिनों श्री सुमंत के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में एफआइआर दर्ज किया है. इसके आधार पर छापेमारी की गयी है. आय से अधिक संपत्ति की जानकारी मिलीजांच टीम में शामिल अधिकारी सुनील चौधरी ने बताया कि अभी जांच चल रही है. आय से अधिक संपत्ति के बारे में कई जानकारी मिली है. कई दस्तावेज की जांच की जा रही है. पूरी जांच के बाद इस दिशा में कदम उठाया जायेगा. पैसे लेकर ड्रग लाइसेंस देने का आरोप गौरतलब हो कि सुमंत तिवारी पर जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद समेत कई जिले में ड्रग इंस्पेक्टर रहते हुए अवैध रूप से अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा है. उनके खिलाफ निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दायर किया है. उनपर बिना दस्तावेज देखे पैसे के बल पर ड्रग लाइसेंस देने का आरोप है. उनके कार्यकाल में दिये गये ड्रग लाइसेंस की जांच करने की तैयारी चल रही है.
Advertisement
करोड़ों का निवेश, अघोषित संपत्ति मिली
करोड़ों का निवेश, अघोषित संपत्ति मिली फ्लैग- कोल्हान के डिप्टी डायरेक्टर (ड्रग) के दो ठिकानों पर निगरानी का छापा- चार फ्लैट के दस्तावेज और रियल स्टेट में निवेश का पता चला- छापेमारी में बरामद दस्तावेज साथ लेकर गयी टीम – सुमंत तिवारी के खिलाफ कई साक्ष्य मिले – आय से अधिक संपत्ति का मामला है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement