छात्रों ने बिखेरी सतरंगी छटा (फोटो : 16 केसीसी1, 2, 3, 4 व 5)करीम सिटी कॉलेज : स्पार्क का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सतरंग आरंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की स्पार्क संस्था के तत्वावधान में बुधवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संतरंग-2015 आरंभ हुआ. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो जकारिया व स्पार्क के सदस्यों ने बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सबसे पहले स्पार्क की टीम ने एक गीत प्रस्तुत किया. इसके साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं का सिलसिला आरंभ हुआ. इसमें छात्र-छात्राओं ने ड्रामा, डम्ब शेराड्स व माइम का मनमोहक प्रदर्शन किया. इसके अलावा स्ट्रॉक्स, कोलॉज, पेंटिंग व स्केचिंग प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें 40 प्रतिभागी शामिल हुए. ड्रामा में 7, डम्ब शेराड्स में 25 व माइम में 3 टीमों ने हिस्सा लिया. निर्णायक मंडली में शामिल डॉ मीना मुखोपाध्याय व सौरभ सुमन झा ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन व उत्साहवर्द्धन किया. संचालन अभिव देव व नेहा ओझा ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिका व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.प्रतियोगिता में विजेता टीम व प्रतिभागीड्रामा : प्रथम : प्रकाश एंड विकास टीम, द्वितीय : विधान एंड टीममाइम : प्रथम : सबा एंड टीम, द्वितीय : प्रकाश एंड विकास टीमडम्ब शेराड्स : प्रथम : अनमोल व सैमसन, द्वितीय : अभिनव व मुकेश
Advertisement
छात्रों ने बिखेरी सतरंगी छटा
छात्रों ने बिखेरी सतरंगी छटा (फोटो : 16 केसीसी1, 2, 3, 4 व 5)करीम सिटी कॉलेज : स्पार्क का वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम सतरंग आरंभलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरकरीम सिटी कॉलेज की स्पार्क संस्था के तत्वावधान में बुधवार को वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम संतरंग-2015 आरंभ हुआ. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो जकारिया व स्पार्क के सदस्यों ने बैलून […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement