जमशेदपुर : टाटा स्टील के स्टील होलो स्टील की दुनिया में कदम रखने वाले टाटा स्ट्रक्चरा ने दस साल पूरे कर लिये. इसको लेकर मुंबई के ताज लैंडसेंड होटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें टाटा स्टील ने दो नये खोजी प्रोडक्ट को लांच किया. इसमें टाटा स्ट्रक्चरा 355 शामिल है.
आइ और एच सेक्शन को इसमें शामिल किया गया. कार्यक्रम के दौरान सीइपीटी यूनिवर्सिटी अहमदाबाद के अध्यक्ष डॉ विमल पटेल व आइआइटी मद्रास के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अरुण जयचंद्रन को शामिल किया गया. मुख्य अतिथि टाटा स्टील के टीक्यूएम स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने कहा कि दस साल में कंपनी के उत्तरोत्तर बढ़ोतरी में स्ट्रक्चरा का भी अहम योगदान रहा है. इसको और कॉस्ट इफेक्टिव बनाया जा रहा है.