जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के टीचर कॉलोनी निवासी स्क्रैप व्यवसायी केशव प्रसाद जायसवाल के घर से बीती रात चोरों ने नकद रुपये समेत सात लाख के जेवरात चुरा लिया. बीती रात परिवार के सभी सदस्य घर में आयोजित पार्टी समारोह से वापस लौटे थे.
घटना रात एक बजे से तीन बजे के बीच की है. तीन बजे खटखटाहट की आवाज सुनकर केशव प्रसाद की पत्नी की नींद खुल गयी.
उन्होंने चोर को भागते हुए देखा. जब तक शोर मचाया, तब तक चोर फरार हो गया. भागने के क्रम में एक सोने की अंगूठी घर के आंगन में गिर गया, जिसे परिवार वालों ने बरामद कर लिया है. आर्टिफिशयल आभूषण को चोर नहीं ले गये. केशव प्रसाद ने मानगो पुलिस को सोमवार को सुबह 10 बजे घटना की जानकारी दी. मानगो पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर छानबीन की. सूचना के बाद झाविमो नेता नितेश मित्तल समेत कई लोग मानगो थाना पहुंच गये थे.