जमशेदपुर: सिटी एसपी कार्तिक एस ने सोमवार को छात्र नलिनी सिन्हा द्वारा वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी पर लगाये गये आरोप की नये सिरे से जांच की.
नलिनी सिन्हा ने डॉ मुखर्जी पर उसे स्केल से मारकर घायल करने का आरोप लगाया है. सिटी एसपी ने बिष्टुपुर थाने में नलिनी सिन्हा और अन्य दो छात्रओं से एक घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान घटना की टाइमिंग को खासतौर पर कलमबंद किया गया. तीनों छात्रओं से अलग-अलग पूछताछ की गयी. पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज को आधार बना कर जांच आगे बढ़ा रही है. 58 सेकेंड में किसी छात्र के साथ कैसे मारपीट हो सकती है, जांच इसी के इर्द-गिर्द घूम रही है. हालांकि, पुलिस इस संबंध में कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.
प्रभारी कुलपति को दी जानकारी
डॉ सुमिता मुखर्जी ने सोमवार को कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति आलोक गोयल से मुलाकात की. उन्होंने प्रभारी कुलपति को मामले की जानकारी दी और कहा कि कॉलेज में उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. डॉ मुखर्जी ने प्रभात खबर को बताया कि उन्होंने घटना वाले दिन ही प्रभारी कुलपति को फोन के जरिये पूरी बात बतायी थी. सोमवार को हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने स्तर से जांच करने की भी मांग की. डॉ मुखर्जी के अनुसार प्रभारी कुलपति ने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है.