सीसीटीवी कैमरा छीन रहा है प्राइवेसी – अवध डेंटल कॉलेज में छात्रा के कॉरिडोर में लगा कैमरा, विरोध के बाद हटा संवाददाता, जमशेदपुर सुरक्षा के मद्देनजर शहर के शैक्षणिक संस्थान व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. हालांकि इसका गलत ढ़ंग से इस्तेमाल भी किया जा रहा है. इसके कारण लोगों की प्राइवेसी (निजता) छीन रही है. इसका ताजा उदाहरण अवध डेंटल कॉलेज में दिखा. अवध डेंटल कॉलेज में छात्राअों के हॉस्टल में कैमरा लगाया जा रहा है. कैंपस के साथ प्रबंधन ने गर्ल्स हॉस्टल के कॉरिडोर में भी कैमरा लगा दिया, जिसका छात्राअों ने विरोध किया. छात्राअों का कहना था कि वे अपने कमरे में रहती हैं, कई बार छोटे-छोटे काम को लेकर घर में पहनने वाले कपड़े में कॉरिडोर में आती है. कैमरा लगाने के बाद उनकी प्राइवेसी छीन जायेगी. छात्राअों के विरोध के बाद आनन-फानन में कॉलेज प्रबंधन ने अपना फैसला बदला अौर कॉरिडोर से कैमरा हटा दिया. सरकार के निर्देश पर कैमरे लगाये जा रहे थे. कॉरिडोर में कैमरा लगाना था, लेकिन छात्राअों के हित को देखते हुए इसे हटा दिया गया है. -केएमपी सिंह, डायरेक्टर, अवध डेंटल कॉलेज. ——-कक्षा में कैमरा लगाने से छीन रहा बचपन : ललिता शहर के सभी प्रतिष्ठत निजी स्कूलों में सुरक्षा के लिए कैमरे लगाये गये हैं, लेकिन इससे बच्चों का बचपन भी छीन रहा है. शिक्षाविद ललिता सरीन ने कहा कि कई निजी स्कूलों के क्लास रूम में कैमरे लगाये गये हैं, जो गलत है. कैमरे लगाने से बच्चे नेचुरल एक्ट नहीं कर पाते हैं. उन्हें हमेशा डर लगा रहता है कि जोर से बोलने पर या बात करने पर टीचर तक बात पहुंच जायेगी. इससे धीरे-धीरे उनका बचपन खो जायेगा. सुश्री सरीन ने कहा कि बच्चे की एक्टिविटी देखनी जरूरी है, लेकिन इसकी आड़ में उनका बचपन छीनने का अधिकार किसी को नहीं है. वर्तमान टेक्नोलॉजी कुछ हद तक यही कर रही है. स्कूल कैंपस, कैंपस के बाहर, लैब, लाइब्रेरी में लगाना है कैमरा पिछले दिनों सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड ने आदेश जारी किया था कि स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये. लगभग सभी निजी स्कूलों में कैंपस के बाहर, कैंपस के अंदर प्ले ग्राउंड में, कॉरिडोर, लैब अौर लाइब्रेरी में कैमरे लगाये गये हैं. हालांकि कुछ निजी स्कूलों में स्टाफ रूम में पूर्व में कैमरे लगाये गये थे, लेकिन बाद में इसे हटा लिया गया. नियमों के अनुसार कैमरा लगाना आवश्यक है, लेकिन कैमरे लगाने की जगह काफी सोच-समझ कर तय करनी चाहिए. इससे किसी की स्वतंत्रता का हनन नहीं किया जा सकता है. -फादर डेविड विन्सेंट, प्रिंसिपल, संत मेरीज इंग्लिश स्कूल
Advertisement
सीसीटीवी कैमरा छीन रहा है प्राइवेसी
सीसीटीवी कैमरा छीन रहा है प्राइवेसी – अवध डेंटल कॉलेज में छात्रा के कॉरिडोर में लगा कैमरा, विरोध के बाद हटा संवाददाता, जमशेदपुर सुरक्षा के मद्देनजर शहर के शैक्षणिक संस्थान व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी लगाये जा रहे हैं. हालांकि इसका गलत ढ़ंग से इस्तेमाल भी किया जा रहा है. इसके कारण लोगों की प्राइवेसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement