साहित्य से जुड़ा है पूरा विश्व : डॉ अनीता (फोटो : हैरी)-द एसोसिएशन ऑफ ब्रिटिश स्कॉलर्स का सेक्रेड बांड्स समारोह आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरद एसोसिएशन ऑफ ब्रिटिश स्कॉलर्स की ओर से शनिवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में सेक्रेड बांड्स समारोह का आयोजन किया गया. इरिश कवि विलियम बटलर येट्स की 150वीं जयंती व एलिस इन वंडरलैंड के प्रकाशन के 150वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया. समारोह में एक मंच पर कला, साहित्य का संगम देखने योग्य था. एसोसिएशन की जमशेदपुर चैप्टर की प्रेसिडेंट डॉ अनीता गुप्ता ने समारोह की शुरुआत की. उन्होंने लेखिका उषा राज गोपालन की पुस्तक ए बांड सो सेक्रेड का विमोचन किया. डॉ अनीता गुप्ता ने विलियम बटलर येट्स की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि साहित्य के माध्यम से हम पूरे विश्व में एक सूत्र में जुड़े हुए हैं. इसलिए विलियम बटलर येट्स की जयंती मना रहे हैं. येट्स का भारत से बहुत लगाव व जुड़ाव था.कविता पाठ संग तैयार होती गयी पेंटिंगइसके बाद कविता पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ हुए. उषा राजगोपालन ने तमिल महाकवि सुब्रह्णयम भारती की कविता के अंग्रेजी रूपांतर का पाठ किया. वहीं मंच पर केपीएस के निदेशक शरत चंद्रन ने कविताओं को सनुने के साथ-साथ उसे पेंटिंग की शक्ल दी, जो अत्यंत ही सराहनीय रहा. कार्यक्रम में डॉ स्मृति मराठे ने गीत व लक्ष्मी शरत ने मनभावन नृत्य प्रस्तुत किये. कार्यक्रम का संयोजन एमएनपीएस की प्राचार्या आशु तिवारी ने किया, जबकि एनएमएल की वरिष्ठ साइंटिस्ट डॉ मीता तरफदार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. समारोह में कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
साहत्यि से जुड़ा है पूरा वश्वि : डॉ अनीता
साहित्य से जुड़ा है पूरा विश्व : डॉ अनीता (फोटो : हैरी)-द एसोसिएशन ऑफ ब्रिटिश स्कॉलर्स का सेक्रेड बांड्स समारोह आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरद एसोसिएशन ऑफ ब्रिटिश स्कॉलर्स की ओर से शनिवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में सेक्रेड बांड्स समारोह का आयोजन किया गया. इरिश कवि विलियम बटलर येट्स की 150वीं जयंती व एलिस इन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement