21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से सटे केंद्रों पर नहीं दिखे वोटर (दुबेजी)

शहर से सटे केंद्रों पर नहीं दिखे वोटर (दुबेजी) – देवघर, पलासबनी, बड़ाबांकी, बेको, बेलाजुड़ी, दलदली, लुआबासा, हुरलुंग (जिप संख्या-4)- लुआबासा के मतदान केंद्र पर पसरा रहा सन्नाटा संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद संख्या 4 के देवघर, पलासबनी, बड़ाबांकी, बेको, बेलाजुड़ी, दलदली के ज्यादा बूथों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी. […]

शहर से सटे केंद्रों पर नहीं दिखे वोटर (दुबेजी) – देवघर, पलासबनी, बड़ाबांकी, बेको, बेलाजुड़ी, दलदली, लुआबासा, हुरलुंग (जिप संख्या-4)- लुआबासा के मतदान केंद्र पर पसरा रहा सन्नाटा संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद संख्या 4 के देवघर, पलासबनी, बड़ाबांकी, बेको, बेलाजुड़ी, दलदली के ज्यादा बूथों पर सुबह से मतदाताओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी. सुबह 9 बजे तक 25 प्रतिशत मतदान हो चुके थे. वहीं शहर से सटे लुआबासा, हुरलुंग के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या कम दिखी. सुबह में इन बूथों पर इक्का- दुक्का वोटर नजर आये. राजकीय मध्य विद्यालय हुरलुंग, शहीद निर्मल महतो उच्च, मध्य वि. घोड़ाबांधा, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा के आवास के बगल के मतदान केंद्रों पर मतदाता नहीं निकले. सुबह में इन बूथों पर थोड़ी भीड़ थी. 10 बजे के बाद लोग नहीं दिखे. हर बूथ पर थी सुरक्षा चाक चौबंद जिला परिषद संख्या 4 के तमाम मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की चाक चौबंद थी. बूथों पर जिला पुलिस के अतिरिक्त सशस्त्र बलों की तैनाती की गयी थी. घोड़ाबांधा निर्मल महतो स्कूल में सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी, पुलिस पदाधिकारी दयानंद सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे. यहां कुल 11 मतदान केंद्र थे. बेटे के कंधों के सहारे बूथ पर पहुंचे पिता हुरलुंग से मुखिया प्रत्याशी सोनाराम लोहरा के पिता फणीभूषण लोहरा (82 वर्षीय) कंधों के सहारे राजकीय मध्य विद्यालय हुरलुंग पहुंचे. वहीं बिरसानगर लालटांग से मुखिया प्रत्याशी को उनका भतीजा मोटर साइकिल से लेकर मतदान केंद्र पहुंचे. वोटर की जगह ग्राहक का इंतजार (किताब वाली फोटो)बिरसानगर राजकीय मध्य विद्यालय हुरलुंग मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशियों के कार्यकर्ता बेंच व कुरसी लगा मतदाता का इंतजार कर रहे थे. उन्हीं के बीच बाेगा मांझी ने जमीन पर किताब व फोटो की दुकान लगा दी थी. प्रत्याशियों को वोटर का इंतजार था, वहीं बोगा मांझी को ग्राहक का इंतजार था. बोगा मांझी ने कहा कि यहां लोग आयेंगे, ऐसे में उन्हें जरूरत होगी तो किताब व तसवीर भी लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें