जमशेदपुर: टाटा स्टील, अर्बन सर्विसेज के सुपरवाइजर विपुल कुमार पर शनिवार देर शाम 7:30 बजे यूनाइटेड क्लब के सामने बाइक पर सवार दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग की. घटनास्थल एमडी आवास से चंद कदमों की दूरी पर है. एक गोली उनके पेट और दूसरी पेट के नीचे लगी. इसके बाद अपराधी भाग गये, जबकि विपुल खुद अपनी स्विफ्ट (जेएच05एजे-0432) ड्राइव कर टीएमएच पहुंच गये.
यहां सुरक्षा गार्ड की नजर उन पर पड़ी, तो उन्हें तत्काल सीसीयू ले जाया गया. उनकी स्थिति गंभीर है लेकिन खतरे से बाहर बतायी जा रही है. एसएसपी एचवी होमकर टीएमएच पहुंचे तथा विपुल से करीब डेढ़ घंटे पूछताछ की. उन्होंने बताया कि घटना 7.30 बजे की है. विपुल ने हमलावरों के बारे में किसी तरह की जानकारी होने से इनकार किया है, हमले से थोड़ी देर पहले विपुल ने अपनी पत्नी से मोबाइल पर बात की थी.
सफेद रंग की स्विफ्ट में वे खुद ड्राइव कर पहुंचे. इमरजेंसी के पास गाड़ी लगाने के बाद गाड़ी से बाहर निकले, फिर गिर गये. उन्हें हम तत्काल इमरजेंसी में चिकित्सक के पास ले गये, जहां से सीसीयू ले जाया गया.
प्रकाश, सिक्यूरिटी गार्ड, टीएमएच