जमशेदपुर: शहर के मौसम में एक सप्ताह से उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. पारा नीचे खिसकने के बाद फिर चढ़ने लगा है. दिसंबर माह है, लेकिन अब तक कड़ाके की ठंड का लोगों को इंतजार है. पिछले साल दिसंबर में कड़ाके की ठंड थी. रात के साथ-साथ दिन का पारा नीचे खिसक गया था.
3 दिसंबर 2014 को तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी थी. दिसंबर 2015 बीते पांच-छह साल में सबसे गर्म रहा है. इसका कारण ग्लोबल वार्मिंग है, इसे नकारा नहीं जा सकता है. इसे क्लाइमेट चेंज के रूप में देखा जा सकता है. मौसम वैज्ञानिक भी इसे लेकर चिंतित हैं. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक एक सप्ताह तक मौसम की स्थिति इसी तरह बने रहने की संभावना है, जबकि 18 दिसंबर से ठंड में बढ़ोतरी होने और 28 से 29 के बीच हल्की बारिश की संभावना है.
बाजार पर असर: इधर, बाजार तो गरम कपड़ों से सज गए हैं. ठंड कम होने से खरीदी कम है. मौसम आगे भी ऐसा ही रहा, तो कारोबार पर असर पड़ेगा.
कम ठंड पड़ने से फसलों पर पड़ेगा असर : कृषि वैज्ञानिक के मुताबिक कम ठंड पड़ने से गेहूं के फसल पर असर पड़ेगा. कम ठंड से बाली जल्द आ जाएगी. इससे दाना छोटा रह जाएगा.
पश्चिमी डिस्टरबेंस के कारण स्थिति : मौसम विभाग
मौसम विभाग के सहायक साइंटिस्ट आरपी वर्मा ने कहा कि पश्चिमी डिस्टरबेंस के कारण यह स्थिति बनी हुई है. ग्लोबल वार्मिंग के असर से इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि इसके स्पष्ट कारण का पता लगाया जा रहा है.
साल दर साल दिसंबर में शहर का तापमान (डिग्री सेंटीग्रेड में)
तारीख 2010 2011 2012 2013 2014 2015
1 दिसंबर 14.3 13.5 …… …… 13.0 19.7
2 दिसंबर 12.3 13.8 11.8 12.0 11.5 19.5
3 दिसंबर 11.8 13.5 11.7 11.4 10.0 18.4
4 दिसंबर 13.6 13.5 10.0 11.5 10.4 15.8
5 दिसंबर 12.5 13.4 10.0 10.8 11.6 17.4
6 दिसंबर 17.9 13.5 11.5 9.5 12.5 18.2
7 दिसंबर 15.3 14.3 10.0 11.1 12.0 17.0
8 दिसंबर 14.0 13.6 10.0 11.8 11.4 15.6
9 दिसंबर 13.8 12.8 10.0 11.9 11.0 15.2