जमशेदपुर: चौथे चरण में होने वाले जमशेदपुर अौर पोटका में पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार की दोपहर तीन बजे दोनों प्रखंड में चुनाव प्रचार थम जायेगा. पोटका की पोलिंग पार्टी गुरुवार को को-अॉपरेटिव कॉलेज से मतदान सामग्री लेकर रवाना होगी, जबकि जमशेदपुर प्रखंड की पोलिंग पार्टी शुक्रवार को रवाना होगी.
बुधवार को पोटका में मतदान कार्य में शामिल होने वाले कर्मचारियों का प्रेक्षक की उपस्थिति में रैंडमाइजेशन किया गया. किस बूथ में किसकी ड्यूटी पड़ी है, यह रैंडम चयन किया गया.
गुरुवार को रवानगी के पूर्व सभी मतदानकर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. जमशेदपुर प्रखंड का रैंडमाइजेशन शुक्रवार को होगा. पोटका की पोलिंग पार्टी को रवाना करने के लिए को अॉपरेटिव कॉलेज में तैयारी पूरी कर ली गयी है. लगभग पौने दो सौ मिनी बस, बस व छोटी गाड़ियों को को अॉपरेटिव कॉलेज में रखा गया है. साथ ही मतदानकर्मियों को कॉलेज लाने के लिए बसों को प्रखंड मुख्यालय भेजा गया है. जमशेदपुर में 711 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जबकि पोटका में 401 बूथों पर मतदान होगा. कई वार्ड मेंबर निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जबकि कई पद रिक्त हैं.