Advertisement
डकैती की योजना बनाते पांच गिरफ्तार
जमशेदपुर: मानगो पुलिस ने जवाहनगर रोड नंबर 15 स्थित पानी टंकी के पास डकैती की योजना बना रहे लियाकत समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इनमें गोलमुरी बजरंगनगर का सुरेंद्र साहनी, कपाली इसलामनगर का मो राशिद उर्फ चुटकुनी, जाकिरनगर रोड नंबर 6 का लियाकत अली, नीमडीह का समसुद्दीन अंसारी और कपाली डैमडुबी […]
जमशेदपुर: मानगो पुलिस ने जवाहनगर रोड नंबर 15 स्थित पानी टंकी के पास डकैती की योजना बना रहे लियाकत समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. इनमें गोलमुरी बजरंगनगर का सुरेंद्र साहनी, कपाली इसलामनगर का मो राशिद उर्फ चुटकुनी, जाकिरनगर रोड नंबर 6 का लियाकत अली, नीमडीह का समसुद्दीन अंसारी और कपाली डैमडुबी का हारुण रशिद शामिल है. थाना प्रभारी फुलन नाथ के बयान पर पांचों के खिलाफ डकैती व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दर्ज मामले के मुताबिक सात दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली की पानी टंकी के पास कुछ लोग हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में सुरेंद्र साहनी की कमर से देसी कट्टा, लियाकत के पास .315 बोर का कारतूस और राशिद के पास से चाकू बरामद किया गया. पुलिस ने सभी से मानगो में 50 लाख रुपये की डकैती मामले में पूछताछ की. पूछताछ में डकैती में संलिप्तता की बात स्वीकार की है.
मानगो थाना का घेराव आज
झामुमो नेता बाबर खान ने मानगो पुलिस पर कुछ लोगों को घर से बुलाकर डकैती की योजना बनाने का झूठा मुकदमा में जेल भेजने का विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को बस्ती के लोग मानगो थाना का घेराव करेंगे. बाबर खान ने बताया कि मानगो पुलिस ने हारुन रशिद को फोन कर घर से बुलाया और जेल भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement