23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की कॉपियां रखे-रखे गायब

जमशेदपुर. धातकीडीह स्थित जमशेदपुर हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा-2013 की कॉपियां गायब होने का खुलासा हुआ है. इस मामले में बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. स्कूल में इस बार मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था, जहां दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ और धनबाद के हजारों परीक्षार्थियों की कॉपियां रखी गयी थीं. मूल्यांकन […]

जमशेदपुर. धातकीडीह स्थित जमशेदपुर हाई स्कूल से मैट्रिक परीक्षा-2013 की कॉपियां गायब होने का खुलासा हुआ है. इस मामले में बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. स्कूल में इस बार मैट्रिक परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था, जहां दुमका, साहेबगंज, पाकुड़ और धनबाद के हजारों परीक्षार्थियों की कॉपियां रखी गयी थीं. मूल्यांकन के बाद कॉपियां परिषद कार्यालय भेजी नहीं गयी थीं. कॉपी गायब होने की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अवधेश प्रसाद ने बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इसके साथ ही वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार शर्मा को मामले की जानकारी दी है. उसके बाद श्री शर्मा ने प्रभारी प्रधानाध्यापक जवाब तलब करते हुए कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.

ऐसे हुआ खुलासा

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने गत 16 नवंबर को एक पत्र निर्गत किया गया. किसी परीक्षार्थी का मैट्रिक का मार्क्‍स अधूरा था. इसी के मद्देनजर जैक ने स्कूल से मार्क्‍स की जानकारी मांगी थी. स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्याक नेशनल कांफ्रेंस में भाग लेने दिल्ली गये थे. आज लौटने पर पत्र मिला, तो उस कमरे को खोला, जहां कॉपी रखी थी. कमरा खोलने पर देखा कि कॉपियां गायब हैं. इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाना में लिखित सूचना दी.

आदेश पाल पर आशंका, फरार

इस मामले में स्कूल के आदेशपाल सह नाइट गार्ड पर कॉपियां बेच दिये जाने की आशंका जतायी जा रही. वह स्कूल से फरार बताया जा रहा है. अवधेश प्रसाद ने बताया कि स्कूल की सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्कूल में नाइट गार्ड के रूप में उसे रखा गया है. वह सपरिवार यहां रहता है. बावजूद बुधवार को वह स्कूल में अनुपस्थित रहा. श्री प्रसाद ने बताया कि उसके परिजनों से भी पूछताछ की गयी, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें