बजट पर छात्र-छात्राअों ने दिये सुझाव (फोटो सीएम कैंप व 1के नाम से है)-वर्कर्स कॉलेज में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने आयोजित की परिचर्चा (फ्लैग)-राज्य के बजट पर देना चाहते हैं सुझाव तो मेरा बजट पोर्टल पर देंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवित्तीय वर्ष 2016- 17 के लिए राज्य का बजट तैयार करने से पूर्व सरकार द्वारा आमलोगों के साथ-साथ छात्र-छात्राअों का भी सुझाव लिया जा रहा है. सोमवार को वर्कर्स कॉलेज में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय द्वारा परिचर्चा आयोजित कर छात्र-छात्राअों से बजट पर सुझाव लिया गया. इसमें शिक्षक एवं छात्र संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के उप समाहर्ता संजय कुमार ने मेरा बजट पोर्टल के संबंध में जानकारी दी. बताया कि यदि आगामी बजट के लिए अपना सुझाव देना चाहते हैं तो सरकार के वेब पोर्टल www.mybudget.jharkhand.gov.in पर अपने मोबाइल नंबर से सुझाव दे सकते हैं. परिचर्चा में छात्र-छात्राअों के सुझावों को दर्ज किया गया. उप समाहर्ता संजय कुमार ने छात्र-छात्राअों को टॉल फ्री नंबर 181, सीपी ग्राम, आपदा राहत के टॉल फ्री नंबर 1967 की भी जानकारी दी. परिचर्चा आयोजन में सचिवालय सहायक हेम नारायण सिंह, डॉ दीपांजय श्रीवास्तव व छात्र संघ के अध्यक्ष हेमंत पाठक की सक्रिय भूमिका रही. कोट ‘लोकतांत्रिक बजट निर्माण की प्रक्रिया में यह एक अच्छी पहल है- डॉ डीपी शुक्ला, प्राचार्य, वर्कर्स कॉलेज ‘ काॅलेज में बजट पर परिचर्चा आयोजित कराना एक सकारात्मक पहल है. इसका व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए – हेमंत पाठक, अध्यक्ष, छात्र संघ\\\\B
BREAKING NEWS
Advertisement
बजट पर छात्र-छात्राओं ने दिये सुझाव (फोटो सीएम कैंप व 1के नाम से है)
बजट पर छात्र-छात्राअों ने दिये सुझाव (फोटो सीएम कैंप व 1के नाम से है)-वर्कर्स कॉलेज में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय ने आयोजित की परिचर्चा (फ्लैग)-राज्य के बजट पर देना चाहते हैं सुझाव तो मेरा बजट पोर्टल पर देंवरीय संवाददाता, जमशेदपुरवित्तीय वर्ष 2016- 17 के लिए राज्य का बजट तैयार करने से पूर्व सरकार द्वारा आमलोगों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement